मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'शकुंतला देवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
जिसमें विद्या का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. शकुंतला देवी का छोटी बच्ची से लेकर एक मां तक का सफर इस फिल्म में दिखाया जाएगा.
फिल्म के इस ट्रेलर में शकुंतला देवी के संघर्ष की झलक साफ देखने को मिल रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में विद्या बालन उनका रोल प्ले करती नजर आएंगी.
फिल्म में विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगी जो कि उनकी बेटी का रोल प्ले कर रही हैं. वहीं जीशु सेनगुप्ता और अमित साध भी फिल्म में अहम किरदार में दिखाई देंगे.
अनु मेनन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 31 जुलाई को रिलीज होगी.
फिल्म के मेकर्स ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ये फिल्म डिजिटली रिलीज होगी.
फिल्म की पटकथा मेनन और नयनिका महतानी द्वारा लिखी गई है. जबकि डायलॉग इशिता मोइत्रा ने लिखे हैं.
पढ़ें : रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इनकार, घर सैनिटाइजेशन की भी नहीं दी इजाजत
बता दें कि फिल्म 8 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बाद लगे लॉकडाउन ने शेड्यूल बिगाड़ दिया और अब आखिरकार इसे सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.
हाल ही में विद्या बालन की शॉर्ट फिल्म 'नटखट' भी रिलीज हुई है, इस फिल्म को विद्या ने प्रोड्यूस भी किया है.