ETV Bharat / sitara

'टाइगर 3' में सलमान संग दिखेंगे शाहरुख, सामने आई फिल्म की रिलीज डेट - पठान

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की 'टाइगर 3' इस कड़ी में सलमान खान की तीसरी फिल्म होगी, जिसमें सलमान टाइगर नामक जासूस का किरदार निभाएंगे जबकि कैटरीना कैफ एक बार फिर जोया की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.

salman khan
सलमान
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 4:55 PM IST

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को कहा कि इस बात की संभावना है कि वह और उनके करीबी मित्र सुपरस्टार शाहरुख खान एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. इससे पहले, दोनों अभिनेता एक-दूसरे की आगामी फिल्मों 'टाइगर 3' और 'पठान' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की 'टाइगर 3' इस कड़ी में सलमान खान की तीसरी फिल्म होगी, जिसमें सलमान टाइगर नामक जासूस का किरदार निभाएंगे जबकि कैटरीना कैफ एक बार फिर जोया की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.

वाईआरएफ एक्शन पर आधारित शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी समर्थन कर रहा है, जिसमें सलमान अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.

ऐसी खबरें हैं कि दोनों फिल्में जासूसों पर आधारित होंगी, जिसके चलते दोनों अभिनेता साथ दिखाई देंगे. सलमान ने अपने 56वें जन्मदिवस पर पनवेल में स्थित फार्महाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'टाइगर 3' दिसंबर 2022 में रिलीज होगी.

उन्होंने एक अन्य फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आने की बात भी कही. अभिनेता ने पत्रकारों को बताया, 'हम 'टाइगर' और 'पठान' में साथ नजर आएंगे. 'टाइगर 3' दिसंबर 2022 में रिलीज होगी. इसके बाद हम दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं'.

वहीं, सलमान खान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल के टाइटल की जानकारी भी दी. इसका नाम 'पवनपुत्र भाईजान' होगा. वहीं, सलमान की दूसरी फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है.
(भाषा)

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने ससुराल से सलमान खान को किया बर्थडे विश, शेयर की ये तस्वीर

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ के लिए 'मुकम्मल जहां' थे सलमान खान, इन फोटोज में छिपा रह गया सबूत

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने सोमवार को कहा कि इस बात की संभावना है कि वह और उनके करीबी मित्र सुपरस्टार शाहरुख खान एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. इससे पहले, दोनों अभिनेता एक-दूसरे की आगामी फिल्मों 'टाइगर 3' और 'पठान' में अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की 'टाइगर 3' इस कड़ी में सलमान खान की तीसरी फिल्म होगी, जिसमें सलमान टाइगर नामक जासूस का किरदार निभाएंगे जबकि कैटरीना कैफ एक बार फिर जोया की भूमिका में दिखेंगी. फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.

वाईआरएफ एक्शन पर आधारित शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी समर्थन कर रहा है, जिसमें सलमान अतिथि भूमिका में नजर आएंगे.

ऐसी खबरें हैं कि दोनों फिल्में जासूसों पर आधारित होंगी, जिसके चलते दोनों अभिनेता साथ दिखाई देंगे. सलमान ने अपने 56वें जन्मदिवस पर पनवेल में स्थित फार्महाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'टाइगर 3' दिसंबर 2022 में रिलीज होगी.

उन्होंने एक अन्य फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आने की बात भी कही. अभिनेता ने पत्रकारों को बताया, 'हम 'टाइगर' और 'पठान' में साथ नजर आएंगे. 'टाइगर 3' दिसंबर 2022 में रिलीज होगी. इसके बाद हम दोनों एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं'.

वहीं, सलमान खान ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल के टाइटल की जानकारी भी दी. इसका नाम 'पवनपुत्र भाईजान' होगा. वहीं, सलमान की दूसरी फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है.
(भाषा)

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने ससुराल से सलमान खान को किया बर्थडे विश, शेयर की ये तस्वीर

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ के लिए 'मुकम्मल जहां' थे सलमान खान, इन फोटोज में छिपा रह गया सबूत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.