ETV Bharat / sitara

गौरी खान की इस तस्वीर को ट्रोलर्स ने बताया 'अश्लील', डिलीट करनी पड़ी पोस्ट - shahrukh khan

किंग खान की इंटीरीयर डिजाइनर पत्नी गौरी खान ने टवीटर पर अपनी लेटेस्ट इंटीरियर डोकोर की फोटोज पोस्ट की थी. इसमें एक फेमस पेंटिंग को लेकर मिसेज खान को शाहरूख खान के फैंस ने ट्रोल कर दिया है.

gauri
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 1:44 PM IST

मुंबईः किंग खान की पत्नी और फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को शाहरूख खान के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर बहुत बुरी तरह ट्रोल कर दिया. जानें ऐसा क्यों...


फेमस इंटीरियर डेकोरेटर और बॉलीवुड के किंग खान, शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान के लिए एक टवीटर यूजर ने लिखा, "मैडम मैं जानता हूं कि आप बहुत मॉर्डन और ओपन माइंडेड हैं लेकिन ऐसा पिक घर पे लगाना आपकी गलती है @iamsrk का नाम खराब हो सकता है. वो सच्चा लवर है. ये है #अश्लीलता की हद."

अब ऐसा भी क्या हो गया कि किंग खान के फैंस उनकी लेडीलव गौरी खान से इस कदर नाराज हो गए हैं.

पढ़ें- सलमान ने बर्थडे पर यूलिया को गिफ्ट की डायमंड रिंग?



दरअसल, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान अपने टवीटर हैंडल पर अमूमन घर के इंटीरियर डेकोर की फोटोज पोस्ट करती हैं. तो, इस बार भी गौरी खान ने अपने नए डिजाइन की कई सारी फोटोज पोस्ट की. इसमें एक फोटो में पीछे दीवार पर एक फेमस पेंटर की नग्न जैसी तस्वीर लटकी हुई है.



इसी तस्वीर को लेकर किंग खान के फैन्स गौरी खान से नाराज हो गए और उन्हें बिना किसी रहम के ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, "srk का नाम बदनाम मत करो मैडम जल्दी डिलीट करो इसे."

एक फीमेल यूजर ने टवीट किया, "रूम और इंटीरियर डिजाइन ठीक है और खूबसूरत रंग लेकिन ये पेंटिंग बिल्कुल भी सही नहीं है और आप एसआरके से संबंधित हैं. प्लीज अपलोज और टवीट करने से पहले मिलियन बार सोचिए. शुक्र है आज लोग कह रहे हैं एसआरके की इज्जत देखो. आप का तो सुहना को एक्सपोज करना भी मुझे पसंद नहीं है."

गौरतलब है कि गौरी खान के टवीट पर हुई भारी ट्रोलिंग के बाद इंटीरियर डिजाइनर ने गालियों और नेगेटिविटी से खुद को बचाने के लिए पोस्ट को हटा दिया है.

मुंबईः किंग खान की पत्नी और फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को शाहरूख खान के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर बहुत बुरी तरह ट्रोल कर दिया. जानें ऐसा क्यों...


फेमस इंटीरियर डेकोरेटर और बॉलीवुड के किंग खान, शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान के लिए एक टवीटर यूजर ने लिखा, "मैडम मैं जानता हूं कि आप बहुत मॉर्डन और ओपन माइंडेड हैं लेकिन ऐसा पिक घर पे लगाना आपकी गलती है @iamsrk का नाम खराब हो सकता है. वो सच्चा लवर है. ये है #अश्लीलता की हद."

अब ऐसा भी क्या हो गया कि किंग खान के फैंस उनकी लेडीलव गौरी खान से इस कदर नाराज हो गए हैं.

पढ़ें- सलमान ने बर्थडे पर यूलिया को गिफ्ट की डायमंड रिंग?



दरअसल, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान अपने टवीटर हैंडल पर अमूमन घर के इंटीरियर डेकोर की फोटोज पोस्ट करती हैं. तो, इस बार भी गौरी खान ने अपने नए डिजाइन की कई सारी फोटोज पोस्ट की. इसमें एक फोटो में पीछे दीवार पर एक फेमस पेंटर की नग्न जैसी तस्वीर लटकी हुई है.



इसी तस्वीर को लेकर किंग खान के फैन्स गौरी खान से नाराज हो गए और उन्हें बिना किसी रहम के ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, "srk का नाम बदनाम मत करो मैडम जल्दी डिलीट करो इसे."

एक फीमेल यूजर ने टवीट किया, "रूम और इंटीरियर डिजाइन ठीक है और खूबसूरत रंग लेकिन ये पेंटिंग बिल्कुल भी सही नहीं है और आप एसआरके से संबंधित हैं. प्लीज अपलोज और टवीट करने से पहले मिलियन बार सोचिए. शुक्र है आज लोग कह रहे हैं एसआरके की इज्जत देखो. आप का तो सुहना को एक्सपोज करना भी मुझे पसंद नहीं है."

गौरतलब है कि गौरी खान के टवीट पर हुई भारी ट्रोलिंग के बाद इंटीरियर डिजाइनर ने गालियों और नेगेटिविटी से खुद को बचाने के लिए पोस्ट को हटा दिया है.

Intro:Body:

गौरी खान ने की अश्लीलता की हदें पार ???



मुंबईः किंग खान की पत्नी और फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान को शाहरूख खान के चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर बहुत बुरी तरह ट्रोल कर दिया. जानें ऐसा क्यों...

फेमस इंटीरियर डेकोरेटर और बॉलीवुड के किंग खान, शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान के लिए एक टवीटर यूजर ने लिखा, "मैडम मैं जानता हूं कि आप बहुत मॉर्डन और ओपन माइंडेड हैं लेकिन ऐसा पिक घर पे लगाना आपकी गलती है @iamsrk का नाम खराब हो सकता है. वो सच्चा लवर है. ये है #अश्लीलता की हद."

अब ऐसा भी क्या हो गया कि किंग खान के फैंस उनकी लेडीलव गौरी खान से इस कदर नाराज हो गए हैं. 

दरअसल, इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान अपने टवीटर हैंडल पर अमूमन घर के इंटीरियर डेकोर की फोटोज पोस्ट करती हैं. तो, इस बार भी गौरी खान ने अपने नए डिजाइन की कई सारी फोटोज पोस्ट की. इसमें एक फोटो में पीछे दीवार पर एक फेमस पेंटर की नग्न जैसी तस्वीर लटकी हुई है.

इसी तस्वीर को लेकर किंग खान के फैन्स गौरी खान से नाराज हो गए और उन्हें बिना किसी रहम के ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, "srk का नाम बदनाम मत करो मैडम जल्दी डिलीट करो इसे."

एक फीमेल यूजर ने टवीट किया, "रूम और इंटीरियर डिजाइन ठीक है और खूबसूरत रंग लेकिन ये पेंटिंग बिल्कुल भी सही नहीं है और आप एसआरके से संबंधित हैं. प्लीज अपलोज और टवीट करने से पहले मिलियन बार सोचिए. शुक्र है आज लोग कह रहे हैं एसआरके की इज्जत देखो. आप का तो सुहना को एक्सपोज करना भी मुझे पसंद नहीं है."

गौरतलब है कि गौरी खान के टवीट पर हुई भारी ट्रोलिंग के बाद इंटीरियर डिजाइनर ने गालियों और नेगेटिविटी से खुद को बचाने के लिए पोस्ट को हटा दिया है.

 


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2019, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.