हैदराबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी घटना के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ रही है. हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए तो कई घायल भी हुए. इस घटना ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है.
Just heard about the horrific cowardly attack on our jawans. Thoughts and prayers with their families. Deeply saddened and shocked.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Just heard about the horrific cowardly attack on our jawans. Thoughts and prayers with their families. Deeply saddened and shocked.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 15, 2019Just heard about the horrific cowardly attack on our jawans. Thoughts and prayers with their families. Deeply saddened and shocked.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 15, 2019
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
आतंकी हमले को लेकर देश के हर वर्ग में गुस्सा साफ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां घटना पर आम इंसान से लेकर सेलेब्रिटीज तक ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई.
वहीं, इस मामले में देर से ट्वीट करने पर शाहिद कपूर को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. दरअसल, घटना गुरुवार को हुई और शाहिद कपूर ने एक दिन बाद शुक्रवार को ट्वीट किया ''मैंने अभी-अभी पुलवामा में आतंकी घटना के बारे में सुना है. यह बहुत ही दुखद और आहत करने वाली घटना है. मैं शहीदों के परिवार वालों के लिए प्रार्थना करता हूं.''
![shahid kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2464809_821_0c7f211b-4611-43d3-a1bd-20be874606ac.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
बता दें कि शाहिद के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनकी ट्रोलिंग कर दी और खूब नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा यह घटना गुरुवार को हुई है और आपने सिर्फ सुना. दूसरे यूजर ने लिखा क्या आपका इंटरनेट इतना स्लो है. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा आपका पृथ्वी पर स्वागत है. ट्विटर पर शाहिद को यूजर्स से इस तरह के जवाब सुनने को मिले. हालांकि, घटना ही इतनी बड़ी है कि हर कोई इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. पूरा बॉलीवुड जगत ने इस घटना पर अपनी कड़ी निंदा जाहिर की है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा बलों का काफिल जा रहा था. इसी दौरान एक विस्फोटक से लदी गाड़ी सीआरपीएफ के काफिल में जा घुसी और सीआरपीएफ बस को टक्कर मार दी. इससे बड़ा धमाका हुआ, जिसमें जिसमें 37 जवान शहीद हो गए, जबकि 45 जवान घायल हुए. पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुआ यह आत्मघाती हमला 2016 में उरी सेक्टर में सेना के कैंप पर हुए हमले से भी बड़ा है, जिसमें 19 जवानों की मौत हुई थी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)