ETV Bharat / sitara

पुलवामा हमले पर शाहिद ने किया ऐसा ट्वीट.... यूजर्स ने लगाई फटकार

शाहिद कपूर ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को लेकर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था. दरअसल उन्होंने घटना के एक दिन बाद ये ट्वीट किया था, जिसके चलते यूजर्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई.

फाइल फोटो,ट्वीटर.
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 4:23 PM IST

हैदराबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी घटना के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ रही है. हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए तो कई घायल भी हुए. इस घटना ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है.

  • Just heard about the horrific cowardly attack on our jawans. Thoughts and prayers with their families. Deeply saddened and shocked.

    — Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


आतंकी हमले को लेकर देश के हर वर्ग में गुस्सा साफ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां घटना पर आम इंसान से लेकर सेलेब्रिटीज तक ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई.


वहीं, इस मामले में देर से ट्वीट करने पर शाहिद कपूर को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. दरअसल, घटना गुरुवार को हुई और शाहिद कपूर ने एक दिन बाद शुक्रवार को ट्वीट किया ''मैंने अभी-अभी पुलवामा में आतंकी घटना के बारे में सुना है. यह बहुत ही दुखद और आहत करने वाली घटना है. मैं शहीदों के परिवार वालों के लिए प्रार्थना करता हूं.''

shahid kapoor
फाइल फोटो,ट्वीटर.
undefined


बता दें कि शाहिद के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनकी ट्रोलिंग कर दी और खूब नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा यह घटना गुरुवार को हुई है और आपने सिर्फ सुना. दूसरे यूजर ने लिखा क्या आपका इंटरनेट इतना स्लो है. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा आपका पृथ्वी पर स्वागत है. ट्विटर पर शाहिद को यूजर्स से इस तरह के जवाब सुनने को मिले. हालांकि, घटना ही इतनी बड़ी है कि हर कोई इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. पूरा बॉलीवुड जगत ने इस घटना पर अपनी कड़ी निंदा जाहिर की है.


आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा बलों का काफिल जा रहा था. इसी दौरान एक विस्फोटक से लदी गाड़ी सीआरपीएफ के काफिल में जा घुसी और सीआरपीएफ बस को टक्कर मार दी. इससे बड़ा धमाका हुआ, जिसमें जिसमें 37 जवान शहीद हो गए, जबकि 45 जवान घायल हुए. पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुआ यह आत्मघाती हमला 2016 में उरी सेक्टर में सेना के कैंप पर हुए हमले से भी बड़ा है, जिसमें 19 जवानों की मौत हुई थी.

undefined

हैदराबाद : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी घटना के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर दौड़ रही है. हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए तो कई घायल भी हुए. इस घटना ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है.

  • Just heard about the horrific cowardly attack on our jawans. Thoughts and prayers with their families. Deeply saddened and shocked.

    — Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


आतंकी हमले को लेकर देश के हर वर्ग में गुस्सा साफ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां घटना पर आम इंसान से लेकर सेलेब्रिटीज तक ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया. वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई.


वहीं, इस मामले में देर से ट्वीट करने पर शाहिद कपूर को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. दरअसल, घटना गुरुवार को हुई और शाहिद कपूर ने एक दिन बाद शुक्रवार को ट्वीट किया ''मैंने अभी-अभी पुलवामा में आतंकी घटना के बारे में सुना है. यह बहुत ही दुखद और आहत करने वाली घटना है. मैं शहीदों के परिवार वालों के लिए प्रार्थना करता हूं.''

shahid kapoor
फाइल फोटो,ट्वीटर.
undefined


बता दें कि शाहिद के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनकी ट्रोलिंग कर दी और खूब नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा यह घटना गुरुवार को हुई है और आपने सिर्फ सुना. दूसरे यूजर ने लिखा क्या आपका इंटरनेट इतना स्लो है. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा आपका पृथ्वी पर स्वागत है. ट्विटर पर शाहिद को यूजर्स से इस तरह के जवाब सुनने को मिले. हालांकि, घटना ही इतनी बड़ी है कि हर कोई इस पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है. पूरा बॉलीवुड जगत ने इस घटना पर अपनी कड़ी निंदा जाहिर की है.


आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षा बलों का काफिल जा रहा था. इसी दौरान एक विस्फोटक से लदी गाड़ी सीआरपीएफ के काफिल में जा घुसी और सीआरपीएफ बस को टक्कर मार दी. इससे बड़ा धमाका हुआ, जिसमें जिसमें 37 जवान शहीद हो गए, जबकि 45 जवान घायल हुए. पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर हुआ यह आत्मघाती हमला 2016 में उरी सेक्टर में सेना के कैंप पर हुए हमले से भी बड़ा है, जिसमें 19 जवानों की मौत हुई थी.

undefined
Keywords: Salman Khan, Rekha, Karim Morani, Azhar Morani wedding reception, Actress Sonakshi Sinha, singerIulia Vantur, actress Aahana Kumra, Bal Thackeray's grandson -Aditya Thackeray , Gulshan Grover, film producer Ramesh Taurani, Elli Avram, Sooraj Pancholi, Urvashi Rautela, Juhi Chawla, filmmaker Sajid Nadiadwala,

Salman,Iulia, Rekha, Sonakshi at Azhar Morani 's wedding reception

Description: Mumbai based entertainment company Cineyug Entertainment Private limited's-Morani's son Azhar Morani tied the knot with Tanya Seth. A grand wedding reception was hosted where who's who of the Bollywood industry including Salman Khan, Rekha, Sonakshi Sinha were present.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.