ETV Bharat / sitara

'कबीर सिंह' के 1 साल पूरे, शाहिद-कियारा ने तस्वीरें साझा कर याद किए खास पल - शाहिद कियारा कबीर सिंह

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की ब्लॉकब्सटर रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'कबीर सिंह' की रिलीज को 1 साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर दोनों सितारों ने इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें शेयर की और सभी का शुक्रिया अदा करते हुए प्यारे नोट लिखे.

kabir singh 1 year, shahid kiara, ETVbharat
'कबीर सिंह' के 1 साल पूरे, शाहिद-कियारा ने तस्वीरें साझा कर याद किए खास पल
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 11:14 AM IST

मुंबईः ब्लॉकबस्टर और कंट्रोवर्शियल फिल्म 'कबीर सिंह' को बीते दिन रिलीज के 1 साल पूरे हो गए. साल 2019 की सबसे शानदार फिल्मों में से एक कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया था.

दोनों सितारों ने फिल्म के 1 साल पूरा होने पर इंस्टाग्राम के जरिए अनदेखी तस्वीरें और यादगार पल फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर किए.

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जिन्होंने इतने कठिन और अलग किरदार को प्यार दिया उनको धन्यवाद.'

अभिनेता आगे कहते हैं, '#कबीरसिंह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं थी एक भावुक सफर था, जो कच्चा, इमानदार, निडर और असली था... ऐसे समय में जब लोग जज करने पर उतारू हों (खुद को नहीं दूसरों को) आपने उसे समझा. आपने एक टूटे दिल की तकलीफ समझी. यह वाला हमेशा खास रहेगा. बहुत बहुत खास.'

कपूर ने फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले लोगों का भी जिक्र किया. वह लिखते हैं, 'और यह @kiaraaliaadvani, @sandeepreddy.vanga, @muradkhetanim @ashwinvarde @bhushankumar @santha_dop, पायल और बहुत सारे लोगों के बिना पूरा नहीं हो पाता. एक बार फिर से सभी का शुक्रिया.'

कियारा ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की और अपने कबीर को प्रीति की तरफ के खत लिखा, 'डिअर कबीर सिंह, हैप्पी एनिवर्सरी, हमेशा प्यार, प्रीति...' और लाल दिल वाली इमोजी भी शेयर की.

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'कबीर सिंह' तेलुगू सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक थी.

पढ़ें- 'कबीर सिंह' की रिलीज को एक साल पूरा, निर्माता ने याद कीं चुनौतियां

फिल्म रिलीज के बाद जितना दर्शकों ने इसे सिनेमाघरों में देखा, उतना ही इसके रॉ कंटेंट के लिए निर्माताओें को आलोचना का सामना करना पड़ा.

मुंबईः ब्लॉकबस्टर और कंट्रोवर्शियल फिल्म 'कबीर सिंह' को बीते दिन रिलीज के 1 साल पूरे हो गए. साल 2019 की सबसे शानदार फिल्मों में से एक कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया था.

दोनों सितारों ने फिल्म के 1 साल पूरा होने पर इंस्टाग्राम के जरिए अनदेखी तस्वीरें और यादगार पल फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर किए.

शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जिन्होंने इतने कठिन और अलग किरदार को प्यार दिया उनको धन्यवाद.'

अभिनेता आगे कहते हैं, '#कबीरसिंह मेरे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं थी एक भावुक सफर था, जो कच्चा, इमानदार, निडर और असली था... ऐसे समय में जब लोग जज करने पर उतारू हों (खुद को नहीं दूसरों को) आपने उसे समझा. आपने एक टूटे दिल की तकलीफ समझी. यह वाला हमेशा खास रहेगा. बहुत बहुत खास.'

कपूर ने फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले लोगों का भी जिक्र किया. वह लिखते हैं, 'और यह @kiaraaliaadvani, @sandeepreddy.vanga, @muradkhetanim @ashwinvarde @bhushankumar @santha_dop, पायल और बहुत सारे लोगों के बिना पूरा नहीं हो पाता. एक बार फिर से सभी का शुक्रिया.'

कियारा ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की और अपने कबीर को प्रीति की तरफ के खत लिखा, 'डिअर कबीर सिंह, हैप्पी एनिवर्सरी, हमेशा प्यार, प्रीति...' और लाल दिल वाली इमोजी भी शेयर की.

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'कबीर सिंह' तेलुगू सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक थी.

पढ़ें- 'कबीर सिंह' की रिलीज को एक साल पूरा, निर्माता ने याद कीं चुनौतियां

फिल्म रिलीज के बाद जितना दर्शकों ने इसे सिनेमाघरों में देखा, उतना ही इसके रॉ कंटेंट के लिए निर्माताओें को आलोचना का सामना करना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.