ETV Bharat / sitara

Shahid Kapoor Birthday : इन 5 फिल्मों ने बचाया शाहिद कपूर का डूबता करियर

author img

By

Published : Feb 25, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 12:28 PM IST

शाहिद कपूर बर्थडे: शाहिद के बारे में कहा जाता है कि एक्टर ने उन पांच बड़ी फिल्मों को लात मारी थी ,जो बॉलीवुड में उन्हें स्टारडम हासिल करा सकती थीं. लेकिन हम आपको बताएंगे शाहिद कपूर की उन 5 फिल्मों के बारे में जिनमें शाहिद ने अपने अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

हैदराबाद : बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर शुक्रवार (25 फरवरी) को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहिद का जन्म राजधानी दिल्ली में हुआ. शाहिद कपूर एक्टर पंकज कपूर के बड़े बेटे हैं. शाहिद के बारे में कहा जाता है कि एक्टर ने उन पांच बड़ी फिल्मों को लात मारी थी ,जो बॉलीवुड में उन्हें स्टारडम हासिल करा सकती थीं. लेकिन हम आपको बताएंगे शाहिद कपूर की उन 5 फिल्मों के बारे में, जिनसे शाहिद ने अपने अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

जब वी मेट (2007)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने फिल्म 'इश्क-विश्क' (2003) से बतौर एक्टर फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती दौर में 10 फिल्में करने के बाद शाहिद को स्टार वाला फील नहीं मिला था. वहीं, साल 2007 में आई इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जब वी मेट' ने शाहिद कपूर को रातों-रात स्टार बना दिया था. हालांकि, इससे पहले साल 2006 में शाहिद कपूर ने फिल्म 'विवाह' से खूब वाहवाही लूटी थी. फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर संग उनकी जोड़ी ने बड़े पर्दे पर धमाल कर दिया था.

कमीने (2009)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

इस बीच शाहिद ने विद्या बालन के साथ फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' (2008) में भी शानदार काम किया था. वहीं, साल 2009 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' में शाहिद ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था. फिल्म में शाहिद ने चार्ली शर्मा और गुड्डु शर्मा नामक दो किरदारों में अपना हुनर दिखाया था. क्रिटिक्स को भी यह फिल्म खूब पसंद आई थी.

हैदर (2014)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

साल 2009 के बाद साल 2013 तक शाहिद कपूर ने 8 फ्लॉप फिल्में दीं, जिनमें 'दिल बोले हड़ीप्पा', 'चांस पे डांस', 'पाठशाला', 'बदमाश कंपनी', 'मिलेंगे-मिलेंगे', 'मौसम', 'तेरी मेरी कहानी' और 'फटा पोस्टर निकला हीरो' शामिल हैं. वहीं, साल 2013 में फिल्म 'आर...राजकुमार' से शाहिद की गाड़ी पटरी पर आने लगी. इसके अगले साल 2014 में शाहिद ने विशाल भारद्वाज की एक और फिल्म 'हैदर' से फिर कमाल कर दिया.

उड़ता पंजाब (2016)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

फिल्म 'हैदर' के बाद शाहिद के करियर में सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म 'शानदार' (2015) जुड़ी. इस फिल्म में वह पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. फिर अगले साल 2016 में फिल्म 'उड़ता पंजाब' ने शाहिद की सफलता को पर लगा दिए थे. फिल्म में शाहिद के नशेड़ी रोल ने उनके फैंस के होश उड़ा दिए थे. शाहिद ने फिल्म में टॉमी सिंह नामक किरदार निभाया था.

कबीर सिंह (2019)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

साल 2016 के बाद शाहिद ने फिल्म 'रंगून' (2017) की थी. फिल्म में वह कंगना रनौत और सैफ अली खान संग दिखे थे. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पता भी नहीं चला था. यानि फिल्म 'रंगून' भी शाहिद के करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही. साल 2018 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पद्मावत' में रावल रतन सिंह का किरदार कर शाहिद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

साल 2018 में ही रिलीज हुई फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' एवरेज रही थी. इसके अगले साल 2019 में तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' ने शाहिद कपूर के करियर में सफलता के नए आयाम जोड़े थे. शाहिद के फिल्मी करियर में फिल्म 'कबीर सिंह' हमेशा याद की जाएगी.

शाहिद कपूर एक और साउथ फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक कर चुके हैं. हिंदी में भी इस फिल्म को 'जर्सी' के नाम से बनाया गया है, फिल्म रिलीज के लिए तैयार खड़ी है, लेकिन कोविड-19 की वजह से बार-बार पोस्टपोन हो रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म अब इस साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी.

शाहिद कपूर ने ठुकराई थी ये 5 फिल्में

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

बता दें, शाहिद कपूर ने जिन फिल्मों को ठुकराया था उसमें रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार', 'रंग दे बसंती', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'रांझणा', 'बैंग-बैंग' और मीरा नायर की फिल्म 'The Reluctant Fundamentalist' का नाम शामिल है.

ये भी पढे़ं : उर्वशी रौतेला मना रहीं 28वां जन्मदिन, फोटो शेयर कर फैंस को दिया ये खास तोहफा

हैदराबाद : बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर शुक्रवार (25 फरवरी) को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहिद का जन्म राजधानी दिल्ली में हुआ. शाहिद कपूर एक्टर पंकज कपूर के बड़े बेटे हैं. शाहिद के बारे में कहा जाता है कि एक्टर ने उन पांच बड़ी फिल्मों को लात मारी थी ,जो बॉलीवुड में उन्हें स्टारडम हासिल करा सकती थीं. लेकिन हम आपको बताएंगे शाहिद कपूर की उन 5 फिल्मों के बारे में, जिनसे शाहिद ने अपने अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

जब वी मेट (2007)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने फिल्म 'इश्क-विश्क' (2003) से बतौर एक्टर फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती दौर में 10 फिल्में करने के बाद शाहिद को स्टार वाला फील नहीं मिला था. वहीं, साल 2007 में आई इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जब वी मेट' ने शाहिद कपूर को रातों-रात स्टार बना दिया था. हालांकि, इससे पहले साल 2006 में शाहिद कपूर ने फिल्म 'विवाह' से खूब वाहवाही लूटी थी. फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर संग उनकी जोड़ी ने बड़े पर्दे पर धमाल कर दिया था.

कमीने (2009)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

इस बीच शाहिद ने विद्या बालन के साथ फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' (2008) में भी शानदार काम किया था. वहीं, साल 2009 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' में शाहिद ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था. फिल्म में शाहिद ने चार्ली शर्मा और गुड्डु शर्मा नामक दो किरदारों में अपना हुनर दिखाया था. क्रिटिक्स को भी यह फिल्म खूब पसंद आई थी.

हैदर (2014)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

साल 2009 के बाद साल 2013 तक शाहिद कपूर ने 8 फ्लॉप फिल्में दीं, जिनमें 'दिल बोले हड़ीप्पा', 'चांस पे डांस', 'पाठशाला', 'बदमाश कंपनी', 'मिलेंगे-मिलेंगे', 'मौसम', 'तेरी मेरी कहानी' और 'फटा पोस्टर निकला हीरो' शामिल हैं. वहीं, साल 2013 में फिल्म 'आर...राजकुमार' से शाहिद की गाड़ी पटरी पर आने लगी. इसके अगले साल 2014 में शाहिद ने विशाल भारद्वाज की एक और फिल्म 'हैदर' से फिर कमाल कर दिया.

उड़ता पंजाब (2016)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

फिल्म 'हैदर' के बाद शाहिद के करियर में सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म 'शानदार' (2015) जुड़ी. इस फिल्म में वह पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आए थे. फिर अगले साल 2016 में फिल्म 'उड़ता पंजाब' ने शाहिद की सफलता को पर लगा दिए थे. फिल्म में शाहिद के नशेड़ी रोल ने उनके फैंस के होश उड़ा दिए थे. शाहिद ने फिल्म में टॉमी सिंह नामक किरदार निभाया था.

कबीर सिंह (2019)

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

साल 2016 के बाद शाहिद ने फिल्म 'रंगून' (2017) की थी. फिल्म में वह कंगना रनौत और सैफ अली खान संग दिखे थे. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पता भी नहीं चला था. यानि फिल्म 'रंगून' भी शाहिद के करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही. साल 2018 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पद्मावत' में रावल रतन सिंह का किरदार कर शाहिद ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

साल 2018 में ही रिलीज हुई फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' एवरेज रही थी. इसके अगले साल 2019 में तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' ने शाहिद कपूर के करियर में सफलता के नए आयाम जोड़े थे. शाहिद के फिल्मी करियर में फिल्म 'कबीर सिंह' हमेशा याद की जाएगी.

शाहिद कपूर एक और साउथ फिल्म 'जर्सी' का हिंदी रीमेक कर चुके हैं. हिंदी में भी इस फिल्म को 'जर्सी' के नाम से बनाया गया है, फिल्म रिलीज के लिए तैयार खड़ी है, लेकिन कोविड-19 की वजह से बार-बार पोस्टपोन हो रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म अब इस साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी.

शाहिद कपूर ने ठुकराई थी ये 5 फिल्में

Shahid Kapoor
शाहिद कपूर

बता दें, शाहिद कपूर ने जिन फिल्मों को ठुकराया था उसमें रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'रॉकस्टार', 'रंग दे बसंती', 'शुद्ध देसी रोमांस', 'रांझणा', 'बैंग-बैंग' और मीरा नायर की फिल्म 'The Reluctant Fundamentalist' का नाम शामिल है.

ये भी पढे़ं : उर्वशी रौतेला मना रहीं 28वां जन्मदिन, फोटो शेयर कर फैंस को दिया ये खास तोहफा

Last Updated : Feb 25, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.