ETV Bharat / sitara

शाहिद कपूर ने शेयर किया 'जर्सी' की तैयारी का वीडियो - शाहिद कपूर फिल्म जर्सी

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'जर्सी' की तैयारियों की छोटी सी झलक अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के लिए शेयर की है.

shahid kapoor share sneak peak of jersey practise session
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 2:35 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर, जिन्होंने अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'जर्सी' की तैयारी शुरू कर दी है, उन्होंने अपनी तैयारी की झलक अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए दिखाया कि कैसे वह क्रिकेट में माहिर हो रहे हैं.

'जर्सी' तेलुगू हिट फिल्म का रीमेक है जिसका टाइटल भी सेम है.

अभिनेता ने अपने क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया जिसमें वह क्रिकेट किट पहने बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने हैलमेट के साथ वाइट स्पोर्स्ट जर्सी पहनी है, वीडियो में शाहिद को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉल को बाउंड्री के बाहर मारते हुए देखा जा सकता है.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#जर्सी #तैयारी.'

जैसे ही कबीर सिंह एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट सेक्शन को अपने कमेंट्स से भर दिया.

पढ़ें- Birthday Special: हिंदी सिनेमा की पहली कैबरे डांसर बनी थीं हेलेन, ऐसे सलीम खान के आई थीं करीब

सबसे पहला कमेंट उनके भाई और एक्टर ईशान खट्टर का था जिन्होंने लिखा, 'शॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉटटटटटट.'

बॉलीवुड के रैप किंग बादशाह ने लिखा, 'क्लीन.'

हर्षवर्धन कपूर ने सुपरहिट फिल्म बताते हुए लिखा, 'ब्लॉकबस्टर आ रही है.'

हाल ही में मृणाल ठाकुर को फिल्म की लीडिंग लेडी के तौर पर सेलेक्ट कर लिया गया है.

गौतम तिन्नानूरी जो कि फिल्म को डायरेक्ट कर रहें हैं, उन्होंने ही ओरिजिनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया है. अपकमिंग फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं अल्लू अरविंद, अमान गिल और दिल राजू.

फिल्म की कहानी एक पिता के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम अर्जुन(नानी) है, एक टैलेंटेड मगर फेल क्रिकेटर, जो अपनी 30 के आखिरी सालों में फैसला लेता है कि वह दोबारा क्रिकेट में वापसी करेगा, एक तो इसलिए कि वह इंडियन क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट करना चाहता है और दूसरा उसे अपने बेटे के लिए इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी चाहिए.

अपकमिंग फिल्म 28 अगस्त, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर, जिन्होंने अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'जर्सी' की तैयारी शुरू कर दी है, उन्होंने अपनी तैयारी की झलक अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए दिखाया कि कैसे वह क्रिकेट में माहिर हो रहे हैं.

'जर्सी' तेलुगू हिट फिल्म का रीमेक है जिसका टाइटल भी सेम है.

अभिनेता ने अपने क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया जिसमें वह क्रिकेट किट पहने बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने हैलमेट के साथ वाइट स्पोर्स्ट जर्सी पहनी है, वीडियो में शाहिद को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉल को बाउंड्री के बाहर मारते हुए देखा जा सकता है.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#जर्सी #तैयारी.'

जैसे ही कबीर सिंह एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट सेक्शन को अपने कमेंट्स से भर दिया.

पढ़ें- Birthday Special: हिंदी सिनेमा की पहली कैबरे डांसर बनी थीं हेलेन, ऐसे सलीम खान के आई थीं करीब

सबसे पहला कमेंट उनके भाई और एक्टर ईशान खट्टर का था जिन्होंने लिखा, 'शॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉटटटटटट.'

बॉलीवुड के रैप किंग बादशाह ने लिखा, 'क्लीन.'

हर्षवर्धन कपूर ने सुपरहिट फिल्म बताते हुए लिखा, 'ब्लॉकबस्टर आ रही है.'

हाल ही में मृणाल ठाकुर को फिल्म की लीडिंग लेडी के तौर पर सेलेक्ट कर लिया गया है.

गौतम तिन्नानूरी जो कि फिल्म को डायरेक्ट कर रहें हैं, उन्होंने ही ओरिजिनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया है. अपकमिंग फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं अल्लू अरविंद, अमान गिल और दिल राजू.

फिल्म की कहानी एक पिता के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम अर्जुन(नानी) है, एक टैलेंटेड मगर फेल क्रिकेटर, जो अपनी 30 के आखिरी सालों में फैसला लेता है कि वह दोबारा क्रिकेट में वापसी करेगा, एक तो इसलिए कि वह इंडियन क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट करना चाहता है और दूसरा उसे अपने बेटे के लिए इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी चाहिए.

अपकमिंग फिल्म 28 अगस्त, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Intro:Body:

शाहिद कपूर ने शेयर किया 'जर्सी' की तैयारी का वीडियो

मुंबईः बॉलीवुड के हैंडसम हंक शाहिद कपूर, जिन्होंने अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'जर्सी' की तैयारी शुरू कर दी है, उन्होंने अपनी तैयारी की झलक अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए दिखाया कि कैसे वह क्रिकेट में माहिर हो रहे हैं.

'जर्सी' तेलुगू हिट फिल्म का रीमेक है जिसका टाइटल भी सेम है.

अभिनेता ने अपने क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया जिसमें वह क्रिकेट किट पहने बैटिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने हैलमेट के साथ वाइट स्पोर्स्ट जर्सी पहनी है, वीडियो में शाहिद को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बॉल को बाउंड्री के बाहर मारते हुए देखा जा सकता है.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, '#जर्सी #तैयारी.'

जैसे ही कबीर सिंह एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, कई सेलेब्रिटीज ने कमेंट सेक्शन को अपने कमेंट्स से भर दिया.

सबसे पहला कमेंट उनके भाई और एक्टर ईशान खट्टर का था जिन्होंने लिखा, 'शॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉॉटटटटटट.'

बॉलीवुड के रैप किंग बादशाह ने लिखा, 'क्लीन.'

हर्षवर्धन कपूर ने सुपरहिट फिल्म बताते हुए लिखा, 'ब्लॉकबस्टर आ रही है.'

हाल ही में मृणाल ठाकुर को फिल्म की लीडिंग लेडी के तौर पर सेलेक्ट कर लिया गया है.

गौतम तिन्नानूरी जो कि फिल्म को डायरेक्ट कर रहें हैं, उन्होंने ही ओरिजिनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया है. अपकमिंग फिल्म को प्रोड्यूस कर रहें हैं अल्लू अरविंद, अमान गिल और दिल राजू.

फिल्म की कहानी एक पिता के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम अर्जुन(नानी) है, एक टैलेंटेड मगर फेल क्रिकेटर, जो अपनी 30 के आखिरी सालों में फैसला लेता है कि वह दोबारा क्रिकेट में वापसी करेगा, एक तो इसलिए कि वह इंडियन क्रिकेट टीम को रिप्रेजेंट करना चाहता है और दूसरा उसे अपने बेटे के लिए इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी चाहिए.

अपकमिंग फिल्म 28 अगस्त, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.