ETV Bharat / sitara

'जर्सी' में सचेत-परंपरा के साथ फिर जुड़ेंगे शाहिद कपूर - undefined

शाहिद कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' के लिए एक बार फिर संगीतकार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर के साथ जुड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

Shahid Kapoor reunites with 'Kabir Singh' composers Sachet-Parampara in 'Jersey'
'जर्सी' में सचेत-परंपरा के साथ फिर जुड़ेंगे शाहिद कपूर
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:25 AM IST

मुंबई : फिल्म 'कबीर सिंह' के अभिनेता शाहिद कपूर और इसकी ब्लॉकबस्टर धुन को बनाने वाली संगीतकार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर आगामी फिल्म 'जर्सी' में दोबारा साथ आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. पिछले साल फिल्म 'कबीर सिंह' के 'बेखयाली' गाने का म्यूजिक देकर यह दोनों रातोंरात सुर्खियों में आ गए थे. फिल्म में शाहिद पर फिल्माया गया यह गाना साल का सबसे बड़ा सुपरहिट रहा.

सचेत-परंपरा ने अब 'जर्सी' के गानों को कम्पोज करना शुरू कर दिया है.

फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने कहा, 'कबीर सिंह' के लिए सचेत और परंपरा की बनाई गई धुन कुछ सबसे बेहतरीन ऑरिजिनल गानों में से है. जिसे मैंने काफी लंबे समय बाद सुना है और 'जर्सी' के लिए एक कम्प्लीट म्यूजिक एल्बम बनाने में हमारी मदद करने के लिए परियोजना में उन्हें शामिल करने के चलते मैं काफी रोमांचित हूं.'

'जर्सी' इसी नाम से बनी तेलुगू हिट फिल्म की हिंदी रीमेक है, जो 28 अगस्त को रिलीज होगी.

अभिनेता फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में शाहिद के साथ 'सुपर 30' फेम मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : फिल्म 'कबीर सिंह' के अभिनेता शाहिद कपूर और इसकी ब्लॉकबस्टर धुन को बनाने वाली संगीतकार जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर आगामी फिल्म 'जर्सी' में दोबारा साथ आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. पिछले साल फिल्म 'कबीर सिंह' के 'बेखयाली' गाने का म्यूजिक देकर यह दोनों रातोंरात सुर्खियों में आ गए थे. फिल्म में शाहिद पर फिल्माया गया यह गाना साल का सबसे बड़ा सुपरहिट रहा.

सचेत-परंपरा ने अब 'जर्सी' के गानों को कम्पोज करना शुरू कर दिया है.

फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ने कहा, 'कबीर सिंह' के लिए सचेत और परंपरा की बनाई गई धुन कुछ सबसे बेहतरीन ऑरिजिनल गानों में से है. जिसे मैंने काफी लंबे समय बाद सुना है और 'जर्सी' के लिए एक कम्प्लीट म्यूजिक एल्बम बनाने में हमारी मदद करने के लिए परियोजना में उन्हें शामिल करने के चलते मैं काफी रोमांचित हूं.'

'जर्सी' इसी नाम से बनी तेलुगू हिट फिल्म की हिंदी रीमेक है, जो 28 अगस्त को रिलीज होगी.

अभिनेता फिल्म में एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में शाहिद के साथ 'सुपर 30' फेम मृणाल ठाकुर भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:25 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.