ETV Bharat / sitara

इंस्टा पर वापसी के बाद ट्विटर पर ट्रेंड शाहरुख खान, फैंस बोले- 'We Miss You SRK'

शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर चार महीने बाद वापसी तो कर ली, लेकिन किंग खान के फैंस ट्विटर पर शोर मचा रहे हैं. शाहरुख के फैंस को एक्टर के ट्विटर पर आने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

shah rukh khan
शाहरुख खान
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 1:38 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह', 'किंग खान' और 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'पठान' का बेसब्री से इंतजार है. बीते तीन साल से शाहरुख किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. वहीं, वह सोशल मीडिया से भी नदारद हैं. हाल ही में पूरे चार महीने बाद शाहरुख ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग-इन कर एक विज्ञापन शेयर किया था. इधर, ट्विटर पर भी अभी तक एक्टर ने वापसी नहीं की है और फैंस उनकी याद में सोशल मीडिया पर शोर मचा रहे हैं. शाहरुख ने ट्विटर पर अपना पिछला ट्वीट 23 सितंबर 2021 को किया था.

  • It's been 3 years since his last film
    &
    For almost 4 months, SRK is not active on social media, neither did he tweet on his birthday nor did he tweet for his fans on the new year. We his fans are missing him a lot. #WeMissYouSRK pic.twitter.com/Dam8HNVfBn

    — योगी (SRKIAN)🚩💥 (@Asliy0gi) January 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद से शाहरुख खान गलती से भी ट्विटर अकाउंट नहीं खोल रहे हैं. इधर, उनके फैंस परेशान हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर वापसी की थी और अब उनके फैंस चाहते हैं कि वह ट्विटर पर भी कमबैक करें.

इसके लिए फैंस #We Miss You SRK' ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस ट्वीट कर रहे हैं कि आपके बिना बॉलीवुड अधुरा है. एक फैन ने लिखा, तीन साल हो गये किसी फिल्म में नहीं दिखे, शाहरुख सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है, उन्होंने ना तो अपने बर्थडे और ना ही नये साल पर कोई ट्वीट किया, बॉलीवुड आपके बिना बॉलीवुड नहीं, हम आपको मिस करते हैं एसआरके'.

बता दें, शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म 'जीरो' में बतौर एक्टर देखा गया था. शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी और शाहरुख के फिल्मी करियर पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था.

इस साल फैंस को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से बड़ी उम्मीदें हैं. अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई तो शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में बहुत पीछे चले जाएंगे.

ये भी पढे़ं : 4 महीने बाद इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की वापसी, वीडियो देख बोले फैंस- King is Back

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह', 'किंग खान' और 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'पठान' का बेसब्री से इंतजार है. बीते तीन साल से शाहरुख किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. वहीं, वह सोशल मीडिया से भी नदारद हैं. हाल ही में पूरे चार महीने बाद शाहरुख ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग-इन कर एक विज्ञापन शेयर किया था. इधर, ट्विटर पर भी अभी तक एक्टर ने वापसी नहीं की है और फैंस उनकी याद में सोशल मीडिया पर शोर मचा रहे हैं. शाहरुख ने ट्विटर पर अपना पिछला ट्वीट 23 सितंबर 2021 को किया था.

  • It's been 3 years since his last film
    &
    For almost 4 months, SRK is not active on social media, neither did he tweet on his birthday nor did he tweet for his fans on the new year. We his fans are missing him a lot. #WeMissYouSRK pic.twitter.com/Dam8HNVfBn

    — योगी (SRKIAN)🚩💥 (@Asliy0gi) January 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके बाद से शाहरुख खान गलती से भी ट्विटर अकाउंट नहीं खोल रहे हैं. इधर, उनके फैंस परेशान हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर वापसी की थी और अब उनके फैंस चाहते हैं कि वह ट्विटर पर भी कमबैक करें.

इसके लिए फैंस #We Miss You SRK' ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस ट्वीट कर रहे हैं कि आपके बिना बॉलीवुड अधुरा है. एक फैन ने लिखा, तीन साल हो गये किसी फिल्म में नहीं दिखे, शाहरुख सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है, उन्होंने ना तो अपने बर्थडे और ना ही नये साल पर कोई ट्वीट किया, बॉलीवुड आपके बिना बॉलीवुड नहीं, हम आपको मिस करते हैं एसआरके'.

बता दें, शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म 'जीरो' में बतौर एक्टर देखा गया था. शाहरुख खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी और शाहरुख के फिल्मी करियर पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था.

इस साल फैंस को शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से बड़ी उम्मीदें हैं. अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई तो शाहरुख फिल्म इंडस्ट्री में बहुत पीछे चले जाएंगे.

ये भी पढे़ं : 4 महीने बाद इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की वापसी, वीडियो देख बोले फैंस- King is Back

Last Updated : Jan 21, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.