मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने काफी दिनों से किसी भी फिल्म का ऐलान नहीं किया है. अभिनेता के फैंस उनकी अगली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फैंस के एक्साइटमेंट को देखते हुए उन्होंने अपने 54वें जन्मदिन पर ऐलान किया था कि वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म का ऐलान करेंगे.
पढ़ें: शाहरुख ने मीटू आंदोलन पर कहा कुछ ऐसा...
बता दें, खान इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. आनंद एल राय की 'जीरो' के बाद शाहरुख खान ने कोई फिल्म साइन नहीं की. इस वजह से फैंस शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
हालांकि, अभी तक शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म का कोई ऐलान नहीं किया है. इस बात से अब शाहरुख के फैन काफी नाराज हैं और ट्विटर पर अपने गुस्से को जाहिर कर रहे हैं.
शाहरुख खान की अगली फिल्म के ऐलान को लेकर फैन्स इस हद तक उत्साहित हैं कि एक फैन ने तो उनको खुदकुशी करने की धमकी तक दे डाली है. एक के बाद एक शाहरुख के फैन्स उनकी फिल्म के ऐलान को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खान साहब अब बहुत हो गया, मैंने 'जीरो' के बाद कोई फिल्म नहीं देखी है.
क्योंकि अब कोई उत्साह नहीं है. अब आपको कोई अच्छी खबर देनी ही पड़ेगी.' वहीं, शाहरुख खान के एक फैन ने तो उन्हें खुदकुशी करने की धमकी ही दे डाली, यूजर ने लिखा, 'अगर आपने 1 जनवरी को फिल्म का ऐलान नहीं किया तो मैं सुसाइड कर लूंगा. फिर से कह रहा हूं सुसाइड कर लूंगा.'
हालांकि, अभी तक फैन्स की इन धमकियों पर शाहरुख खान का कोई रिएक्शन नहीं आया है. अब देखना होगा कि 'किंग ऑफ रोमांस' अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान 2020 की शुरुआत के साथ करेंगे या नहीं.
शाहरुख पहले एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा की बायोपिक में नजर आने वाले थे. वहीं फरहान अख्तर की डॉन 3 को लेकर भी खबरें सामने आई थीं. लेकिन किसी भी खबर पर शाहरुख ने पुष्टि नहीं की. एक इंटरव्यू में शाहरुख खान इन फिल्मों को लेकर चल रही खबरों को खारिज कर दिया था.
उन्होंने कहा था, 'मेरे पास फिलहाल कोई फिल्म नहीं है. मैं अभी किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहा हूं. वैसे ऐसा होता है कि जब आपकी एक फिल्म खत्म हो रही होती है तो आप दूसरी फिल्म पर काम शुरू कर देते हैं और मैं 3-4 नई फिल्म से जुड़ जाता हूं. लेकिन इस बार मेरा मन नहीं है... मेरा दिल नहीं मान रहा ऐसा करने को. मुझे महसूस हुआ कि मुझे कुछ समय का ब्रेक लेना चाहिए, फिल्में देखनी चाहिए, कहानियां सुननी चाहिए और ज्यादा किताबें पढ़नी चाहिए. मेरे बच्चे भी कॉलेज में है. मेरी बेटी कॉलेज जा रही है और मेरे बेटे की पढ़ाई खत्म होने वाली है. तो मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त गुजारना चाहता हूं.'