मुंबई : बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने आज अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं.
इस फिल्म में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
ऐसे में इस खास मौके पर शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रोफाइल का नाम बदल लिया है. शाहरुख ने अपना प्रोफाइल नेम बदलकर राज मल्होत्रा रख लिया है, जो कि 'डीडीएलजे' में उनके किरदार का नाम था. उन्होंने प्रोफाइल वाले तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है.
शाहरुख ने अपनी इस फिल्म की कुछ झलकियों से जुड़ा यह मजेदार पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें काजोल के साथ उनके कई खूबसूरत सीन नजर आ रहे हैं.
-
25 years!!! Filled with gratitude towards you for loving Raj & Simran, with all your heart. This always feels special. #DDLJ25 @yrf pic.twitter.com/HHZyPR29f9
— Raj Malhotra (@iamsrk) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">25 years!!! Filled with gratitude towards you for loving Raj & Simran, with all your heart. This always feels special. #DDLJ25 @yrf pic.twitter.com/HHZyPR29f9
— Raj Malhotra (@iamsrk) October 20, 202025 years!!! Filled with gratitude towards you for loving Raj & Simran, with all your heart. This always feels special. #DDLJ25 @yrf pic.twitter.com/HHZyPR29f9
— Raj Malhotra (@iamsrk) October 20, 2020
शाहरुख के अलावा काजोल ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपने प्रोफाइल का नाम बदलकर सिमरन रख लिया है और अपने प्रोफाइल वाले तस्वीर में अपने इसी किरदार की तस्वीर भी लगाई है.
बता दें, शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है
शाहरुख खान और काजोल की यह फिल्म 25 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और इसके साथ ही इसने दर्शकों के बीच खूब तहलका मचाया था. इस फिल्म के लिए लोगों के लिए लोगों के दिलों में आज भी उतना ही प्यार है, जितना कि 25 साल पहले था. यह फिल्म कई इतिहास भी रच चुकी है.
पढ़ें : डीडीएलजे : शाहरुख और काजोल की रोमांटिक फिल्म की रिलीज को 25 साल
साथ ही यह देश के सिनेमाघरों में सबसे लंबे वक्त चलने का रिकॉर्ड बना चुकी है. शाहरुख और काजोल के अलावा इस फिल्म में अमरीश पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल और मंदिरा बेदी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे.