मुंबई : वर्सेटाइल अभिनेत्री शबाना आजमी जल्द ही आगामी फिल्म 'शीर कुरमा' में नज़र आएंगी. फराज अंसारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी ऐसी दो महिलाओं पर आधारित है, जो एक-दूसरे के प्यार में पड़ते दिखाई देंगी.
जी हां...ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की. इस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- "शबाना आजमी फराज अंसारी द्वारा निर्देशित फिल्म शीर कुरमा में नजर आएगी. अभिनेत्री के साथ स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म दो महिलाओं के बीच के प्यार को दर्शाएगी."
यह कहना गलत नहीं होगा कि हिंदी सिनेमा सच में समाज का आइना होती हैं, शायद इसलिए इन दिनों कही न कही समाज के पहलुओं पर बन रही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही है. एक तरफ जहां इन फिल्मों ने सिल्वर स्क्रीन पर समाज के मुद्दों को दर्शा न सिर्फ मनोरंजन का साधन बनी हैं, बल्कि समाज में बढ़ती समस्या का सामाधान भी निकला हैं.
-
#Update: Shabana Azmi joins the cast of #SheerQorma... Costars Swara Bhasker and Divya Dutta... Directed by Faraz Ansari... #SheerQorma talks about love and acceptance for the #LGBTQ community... Filming will commence shortly. pic.twitter.com/hlqcGWz5VT
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Update: Shabana Azmi joins the cast of #SheerQorma... Costars Swara Bhasker and Divya Dutta... Directed by Faraz Ansari... #SheerQorma talks about love and acceptance for the #LGBTQ community... Filming will commence shortly. pic.twitter.com/hlqcGWz5VT
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2019#Update: Shabana Azmi joins the cast of #SheerQorma... Costars Swara Bhasker and Divya Dutta... Directed by Faraz Ansari... #SheerQorma talks about love and acceptance for the #LGBTQ community... Filming will commence shortly. pic.twitter.com/hlqcGWz5VT
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2019
अब आगामी फिल्म 'शीर कुरमा' भी समाज के ऐसे पहलुओं को दर्शाने जा रही है, जिसे आज भी लोग अलग भाव से देखते हैं. फराज की इस फिल्म में स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता लवर के रोल में होंगी. शीर कुरमा एक महिला प्रधान फिल्म होगी. इसमें दो महिलाओं की जर्नी और उनका प्यार दिखाया जाएगा.
आपको बता दें कि सालों पहले शबाना आजमी और नंदिता दास ने लेस्बियन रिश्तों पर आधारित फायर फिल्म में काम किया था और उस फिल्म पर काफी विवाद हुआ था.