ETV Bharat / sitara

‘मदर्स डे’ को अपने गानों से खास बनाएंगे शान और शंकर महादेवन

‘मदर्स डे’ के अवसर पर सिंगर शान और शंकर महादेवन एक खास वीडियो और मांओं के लिए एक गाने के जरिए इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं. उन्होंने कहा हमें अपनी मांओं के साथ हर पल को खुशी के साथ जीना और सेलिब्रेट करना जरूरी है.

Shaan, Shankar mahadevan have a way to make mothers day special
‘मदर्स डे’ को अपने गानों से खास बनाएंगे शान और शंकर महादेवन
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:32 PM IST

मुंबई : शान और शंकर महादेवन जैसे गायक आपकी मां को खास वीडियो के जरिए मदर्स डे की शुभकामनाएं देकर और यहां तक कि उनके लिए गाना भी गाकर मदर्स डे को खास बना सकते हैं.

शान ने कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा, "मदर्स डे मेरे लिए हमेशा से खास रहा है. इन कठिन समय में, हमें अपनी मांओं के साथ हर पल को खुशी के साथ जीना और सेलिब्रेट करना जरूरी है."

शंकर ने बताया कि माएं बिना थके काम करती रहती हैं और हर परिवार के लिए आधार स्तंभ होती हैं. उन्होंने कहा कि वह हमारे लिए जो सार्थक तरीके से करती रहती हैं, उसकी सराहना करना व जश्न मनाना जरूरी है.

गायक, गोनट्स नाम के प्लेटफॉर्म के जरिए इस खास दिन को मनाने में मदद कर सकते हैं, जिसमें सलीम मर्चेंट, तलत अजीज, शिवमणि और कैलाश खेर के अलावा टीवी कलाकार जैसे अंकित बठला, शिविन नारंग और सना सईद आदि भी शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई : शान और शंकर महादेवन जैसे गायक आपकी मां को खास वीडियो के जरिए मदर्स डे की शुभकामनाएं देकर और यहां तक कि उनके लिए गाना भी गाकर मदर्स डे को खास बना सकते हैं.

शान ने कोरोना वायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन का जिक्र करते हुए कहा, "मदर्स डे मेरे लिए हमेशा से खास रहा है. इन कठिन समय में, हमें अपनी मांओं के साथ हर पल को खुशी के साथ जीना और सेलिब्रेट करना जरूरी है."

शंकर ने बताया कि माएं बिना थके काम करती रहती हैं और हर परिवार के लिए आधार स्तंभ होती हैं. उन्होंने कहा कि वह हमारे लिए जो सार्थक तरीके से करती रहती हैं, उसकी सराहना करना व जश्न मनाना जरूरी है.

गायक, गोनट्स नाम के प्लेटफॉर्म के जरिए इस खास दिन को मनाने में मदद कर सकते हैं, जिसमें सलीम मर्चेंट, तलत अजीज, शिवमणि और कैलाश खेर के अलावा टीवी कलाकार जैसे अंकित बठला, शिविन नारंग और सना सईद आदि भी शामिल हैं.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.