ETV Bharat / sitara

सेक्शन 375 का टीजर हुआ आउट... - akshay khanaa

इंडियन पीनल कोड का 'सेक्शन 375' जिसे 'एंटी-रेप लॉ' के नाम से भी जाना जाता है. इसी सेक्शन के मिसयूज पर आधारित कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'सेक्शन 375' का जबरदस्त टीजर लॉन्च हुआ है. टीजर में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा अहम रोल में नजर आए...

375
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 11:25 PM IST

मुंबईः 'सेक्शन 375' की टीम ने गुरूवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया है. फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा अहम किरदारों में हैं.


वीडियो की शुरूआत वॉइस ओवर के साथ होती है. जो कि है, 'इस देश में हर 20 मिनट पर एक औरत का रेप होता है.' फिर एक आवाज यह बताती है कि इंडिया में रेप रेट 1.8 है. 'जिसका मतलब है कि हर एक लाख औरतों में से करीब 1.8 प्रतिशत महिलाओं के साथ रेप हो सकता है.'

पढ़ें- बच्ची संग सामूहिक दुष्कर्म देश के लिए शर्म की बात : ऋचा चड्ढा



फिल्म का प्लॉट 'सेक्शन 375' के मिसयूज पर फोक्स्ड है, जिसे एंटी-रेप लॉ के नाम से भी जाना जाता है. जो देश की उस हालत को बयान करती हैं जहां रेप आयुक्त किसी न किसी कारण से खुले घुमते रहते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 375 को डायरेक्ट किया है अजय बहल ने और इसे प्रोडयूस कर रहे हैं कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक. फिल्म सिल्वर स्क्रीन्स पर इसी साल 13 सितंबर को रिलीज होगी.

मुंबईः 'सेक्शन 375' की टीम ने गुरूवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया है. फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा अहम किरदारों में हैं.


वीडियो की शुरूआत वॉइस ओवर के साथ होती है. जो कि है, 'इस देश में हर 20 मिनट पर एक औरत का रेप होता है.' फिर एक आवाज यह बताती है कि इंडिया में रेप रेट 1.8 है. 'जिसका मतलब है कि हर एक लाख औरतों में से करीब 1.8 प्रतिशत महिलाओं के साथ रेप हो सकता है.'

पढ़ें- बच्ची संग सामूहिक दुष्कर्म देश के लिए शर्म की बात : ऋचा चड्ढा



फिल्म का प्लॉट 'सेक्शन 375' के मिसयूज पर फोक्स्ड है, जिसे एंटी-रेप लॉ के नाम से भी जाना जाता है. जो देश की उस हालत को बयान करती हैं जहां रेप आयुक्त किसी न किसी कारण से खुले घुमते रहते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 375 को डायरेक्ट किया है अजय बहल ने और इसे प्रोडयूस कर रहे हैं कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक. फिल्म सिल्वर स्क्रीन्स पर इसी साल 13 सितंबर को रिलीज होगी.
Intro:Body:

सेक्शन 375 का टीजर हुआ आउट...

मुंबईः 'सेक्शन 375' की टीम ने गुरूवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया है. फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा अहम किरदारों में हैं.

वीडियो की शुरूआत वॉइस ओवर के साथ होती है. जो कि है, 'इस देश में हर 20 मिनट पर एक औरत का रेप होता है.' फिर एक आवाज यह बताती है कि इंडिया में रेप रेट 1.8 है. 'जिसका मतलब है कि हर एक लाख औरतों में से करीब 1.8 प्रतिशत महिलाओं के साथ रेप हो सकता है.'

फिल्म का प्लॉट 'सेक्शन 375' के मिसयूज पर फोक्स्ड है, जिसे एंटी-रेप लॉ के नाम से भी जाना जाता है. जो देश की उस हालत को बयान करती हैं जहां रेप आयुक्त किसी न किसी कारण से खुले घुमते रहते हैं.

कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 375 को डायरेक्ट किया है अजय बहल ने और इसे प्रोडयूस कर रहे हैं कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक. 

फिल्म सिल्वर स्क्रीन्स पर इसी साल 13 सितंबर को रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.