कोलकाताः 2 मई को, भारतीय सिनेमा का नाम विश्व में ऊंचा करने वाले महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है. आज के दिन वह 99 साल के होते, अगर वह बस कुछ साल और हम सबको छोड़ कर नहीं जाते. हर साल उनके जन्मदिन पर, शहर भर में कई प्रोग्राम्स आयोजित किए जाते हैं लेकिन इस साल ऐसा नहीं होने वाला. उनके जन्मदिन को बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित करने का प्लान था. लेकिन, ईटीवी भारत को दिए एक्स्कलूसिव इंटरव्यू में उनके बेटे संदीप रे ने बताया कि सभी प्रोग्राम्स को इस साल लॉकडाउन की वजह से कैंसिल करना पड़ा है.
अपने पिता की जन्मतिथि को सेलिब्रेट न कर पाने का मलाल संदीप को जरूर रहेगा. हालांकि, इस खास दिन पर, फिल्म निर्माता ने अपने पिता के बर्थडे की खुशी सोशल मीडिया पर मनाई और उनके शुरूआती दिनों की तस्वीरें साझा की.
संदीप ने अपनी बातचीत की शुरूआत यह कहते हुए की कि सभी इवेंट्स समेत आईसीसीआर में बुक रिलीज और मुलाकातों को कोरोना वायरस महामारी की वजह से कैंसिल करना पड़ा है.
'उनकी तबियत बिगड़ने के बाद, लोगों से होने वाली बातचीत के लिए डॉक्टर ने मना कर दिया. आने वाले जन्मदिन पर पर वह अपने रिश्तेदार के घर चले जाते या कोलकाता से उड़कर कहीं दूर जबकि रे के माता पिता यह दिन होटल रूम में रुक कर बिताते थे.'
'उनके निधन के बाद, बहुत बड़ी संख्या में लोग जुटे. वे पूरे दिन घर के बाहर जमा रहे. लोग सुबह 6:30 बजे आते थे और रात के 12 बजे तक वापस जाते थे.'
जब उनसे पूछा गया कि रे के जन्मदिन पर क्या स्पेशल खाना बनाया गया, तो संदीप ने स्वादिष्ट बंगाली खाने का मेन्यू साझा किया. जिसमें दालें, भुने हुए आलू, पुलाव चाप और फिश फ्राई आदि शामिल हैं. इसके साथ मीट और मीठा दही तो बनना तय होता है. हालांकि आखिरी दिनों में, उनकी तबियत खराब होने की वजह से, मीट का सेवन कम कर दिया गया था.
सत्यजीत रे को कैसे तोहफे पसंद थे, इस पर संदीप ने बताया कि 'किताबें' उनकी फेवरेट थीं.
संदीप ने उन पलों को याद किया जब उन्होंने अपने पिता को एक सीडी प्लेयर गिफ्ट किया था जिसे रे पूरे दिन सुना करते थे.
ईटीवी भारत की तरफ से सिनेमा को नया आकार देने वाले सत्यजीत रे को उनकी जन्मतिथि पर नमन!