भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार और वृंदावन के संत समाज की चेतावनी के बाद सारेगामा ने हाल ही में रिलीज हुए विवादास्पद गाने 'मधुबन में राधिका नाचे...' के बोल बदलने का ऐलान कर दिया है. सारेगामा तीन दिन के भीतर इस गाने को सभी प्लेटफार्म से हटा दिया जाएगा. इसकी जगह नए शब्दों के गाने को अपलोड किया जाएगा. इसकी जानकारी सारेगामा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिये दी है. सारेगामा ने यह भी बताया कि हमने समस्त देशवासियों की भावना का सम्मान करते हुए यह लिरिक्स बदलने का निर्णय लिया है, जिसे हम तीन दिन में सभी जगह अपलोड कर देंगे.
गाने पर क्या बोले थे नरोत्तम मिश्रा ?
गाना अपलोड होने के बाद लगातार संत समाज इसका विरोध कर (sunny leone song madhuban resist in mp) रहा था. इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने भी वीडियो पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि इस वीडियो में अश्लील ढंग से किए गए सनी लियोनी के डांस (Dance of Sunny Leone) से कहीं न कहीं सुनियोजित तरीके से हिंदू धर्म की भावनाएं आहत की जा रही हैं. उन्होंने कहा था कि यदि तीन दिन में इन्होंने माफी नहीं मांगी और वीडियो नहीं हटाया तो विधि विशेषज्ञों से राय लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-
कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। pic.twitter.com/9DbgQV4cuy
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। pic.twitter.com/9DbgQV4cuy
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 26, 2021कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। pic.twitter.com/9DbgQV4cuy
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 26, 2021
-
Announcement: 🙏 pic.twitter.com/lOJotcd04p
— Saregama (@saregamaglobal) December 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Announcement: 🙏 pic.twitter.com/lOJotcd04p
— Saregama (@saregamaglobal) December 26, 2021Announcement: 🙏 pic.twitter.com/lOJotcd04p
— Saregama (@saregamaglobal) December 26, 2021
पढ़ें : आखिर अभिनेत्री सनी लियोनी पर क्यों भड़क गए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री, जानें
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (minister's statement on sunny leone song) ने कहा था कि कुछ विधर्मी हिंदू आस्थाओं को लगातार चोट पहुंचा रहे हैं. राधा मां हमारी भगवान हैं. देश में अलग से राधा के मंदिर हैं. मां राधा की पूजा होती है. शाकिब तोशी अपने धर्म पर भी क्या कोई गीत बना सकते हैं. यह हिंदू धर्म पर चोट जरूर पहुंचा सकते हैं. गृह मंत्री ने सनी लियोनी और शाकिब तोशी को हिदायत देते हुए कहा कि समझें और संभले.