मुंबईः फिल्ममेकर शूजित सरकार की अगली फिल्म 'सरदार उधम सिंह', जिसमें विकी कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं, उसकी शूटिंग शुक्रवार को खत्म हो गई.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी शेयर की.
फिल्म का फाइनल शेड्यूल प्रोड्यूस किया है रॉनी लहिरी और शील कुमार ने, जिसे यूरोप में शूट किया गया है.
आने वाली फिल्म 'सरदार उधम सिंह' स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह के जीवन का सिनेमेटिक अडेप्टेशन है. शहीद उधम सिंह को 1940 में पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर के वध के लिए याद किया जाता है.
-
Filming complete... Final schedule of #SardarUdhamSingh was completed in #Europe... Stars #VickyKaushal in title role... Directed by Shoojit Sircar... Produced by Ronnie Lahiri and Sheel Kumar... 2 Oct 2020 release. pic.twitter.com/MiTi6JovYD
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Filming complete... Final schedule of #SardarUdhamSingh was completed in #Europe... Stars #VickyKaushal in title role... Directed by Shoojit Sircar... Produced by Ronnie Lahiri and Sheel Kumar... 2 Oct 2020 release. pic.twitter.com/MiTi6JovYD
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2019Filming complete... Final schedule of #SardarUdhamSingh was completed in #Europe... Stars #VickyKaushal in title role... Directed by Shoojit Sircar... Produced by Ronnie Lahiri and Sheel Kumar... 2 Oct 2020 release. pic.twitter.com/MiTi6JovYD
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 27, 2019
पढ़ें- सैफ का 'ओले ओले' सॉन्ग होगा 'जवानी जानेमन' में रिक्रिएट
विकी कौशल आखिरी बार हिट फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' में आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आए थे और आने वाली फिल्म में अभिनेता सरदार उधम सिंह के गेटअप में क्रांतिकारी बने हुए नजर आएंगे.
अभिनेता को अपने आखिरी रोल के लिए हाल ही में हुए 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. अभिनेता ने यह अवॉर्ड सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के साथ शेयर किया था.
शूजित सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इसके अलावा अभिनेता करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'तख्त' में रणवीर सिंह के अपोजिट रोल में भी नजर आने वाले हैं.
इनपुट्स- एएनआई