मुंबईः अभिनेत्री सारा अली खान का है आज हैप्पी बर्थडे. सारा आज 24 साल की हो गईं हैं. अभिनेत्री ने कोलंबिया से ग्रेजुएशन करने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
सारा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2018 में अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से किया. जिसमें अभिनेत्री सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं.
पढ़ें- 'कुली नंबर1' का फर्स्ट मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
अपनी पहली ही फिल्म 'केदारनाथ' में कमाल के पर्फोर्मेंस के लिए सारा को बेस्ट डेब्यू फीमेल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. इसके कुछ दिनों बाद ही सारा, रोहित शेट्टी की कॉप-ड्रामा फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती हुईं नजर आईं.
पटौदी परिवार की सदस्य, सारा, एक्टर्स अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं.
वर्कफ्रंट पर सारा ने अभी अपनी अपकमिंग फिल्म इम्तियाज अली की 'लव आज कल' के सीक्वेल की शूटिंग खत्म की है. फिल्म में सारा, एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं.
इसके अलावा अभिनेत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली नं.1' के रीमेक की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसमें सारा वरूण धवन के साथ नजर आएंगी.