मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के नन्हे शहजादे तैमूर अली खान का आज तीसरा जन्मदिन है. इस खास मौके पर उनके मम्मी-पापा यानी सैफ और करीना ने प्यारी तस्वीरों के साथ तैमूर को बर्थडे विश किया. तैमूर एक ऐसे स्टारकिड हैं, जो सोशल मीडिया पर हमेशा छाए हुए होते हैं.
- View this post on Instagram
Happiest birthday little Tim Tim 🤗🎂🧁💓🌈🧿💋💥👼 #munchkin #cutiepie #birthdayboy
">
पढ़ें: कार्तिक ने एक बार फिर थामा सारा का हाथ?
तैमूर के जन्मदिन के इस खास मौके पर उन्हें चारों तरफ से खूब बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन इसी बीच तैमूर के लिए सारा अली खान की पोस्ट ने लोगों का खूब ध्यान खींचा. तैमूर के तीसरे बर्थडे पर सारा अली खान ने तैमूर के साथ अपनी कुछ फोटो शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तैमूर के जन्मदिन पर सारा अली खान ने अपने छोटे भाई के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में सारा, तैमूर के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. कहीं उनको खाना खिलाते तो कहीं उनके साथ मस्ती करते हुए सारा नजर आ रही हैं. तस्वीरों में सारा अली खान और तैमूर अली खान की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त लग रही है. अपने भाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए सारा अली खान ने तस्वीरों को साथ कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो छोटे टिम टिम.'
![taimur ali khan birthday, kareena kapoor khan, sara ali khan, sara wish taimur third birthday, sara shares cute photos with taimur ali khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5434581___sara-3.jpg)
फोटो में तैमूर और सारा, दोनों ही बहुत क्यूट लग रहे हैं. उनकी इस फोटो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
![taimur ali khan birthday, kareena kapoor khan, sara ali khan, sara wish taimur third birthday, sara shares cute photos with taimur ali khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5434581___sara-2.jpg)
बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री ने इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल 2' की शूटिंग भी खत्म कर ली है, जो कि सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'लव आज कल' का सीक्वल है. 'लव आज कल 2' में सारा के अपोजिट कार्तिक आर्यन नज़र आने वाले हैं.
वहीं, सारा अली खान जल्द ही 'लव आज कल 2' के साथ-साथ 'कुली नंबर 1' में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं.