हैदराबाद : गणेश उत्सव की शुक्रवार को देशभर में धूम रही. कई बॉलीवुड स्टार्स इस साल भी गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए. इस बीच सारा अली खान ने भी मां अमृता सिंह के साथ घर में गणेश भगवान को विराजमान किया और गणेश उत्सव की पूजा की कुछ तस्वीरें सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर फैंस संग शेयर की हैं.
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गणेश भगवान के पास हाथ जोड़े खड़े अपनी तस्वीर साझा की हैं. इन तस्वीरों में उनकी मां अमृता सिंह भी दिख रही हैं. मां-बेटी इन तस्वीरों में सूट-सलवार में दिख रही हैं.
बता दें, सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में भगवान गणेश पूजा-आरती का वीडियो भी शेयर किया है. इन तस्वीरों और वीडियो कैप्शन में दे सारा ने लिखा है, 'गणपति बप्पा मोरया.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, सारा के पिता सैफ अली खान ने भी पत्नी करीना कपूर खान के साथ घर में गणेश भगवान स्थापित किए और पूजा की. करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर गणेश भगवान की पूजा करते हुए कुछ फैमिली तस्वीर साझा की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन तस्वीरों में सैफ और तैमूर भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों में तैमूर की क्ले से बनाई गणेश मूर्ति की तस्वीर भी शामिल है.
महाराष्ट्र में है गणपति बप्पा मोरया का क्रेज
बता दें, महाराष्ट्र में खासकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी गणेश चतुर्थी बहुत धूमधाम से मनाते हैं. इस मौके पर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी अपने घर भगवान गणेश को स्थापित करते हैं. इस साल अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी और सोनू सूद जैसे स्टार्स भगवान गणेश को अपने घर लाए हैं.
सारा का वर्कफ्रंट
सारा अली खान को पिछली बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' में देखा गया था. अब सारा अक्षय कुमार और साउथ एक्टर धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय के हाथों में हैं.
ये भी पढे़ं : साई धर्म तेज एक्सिडेंट: चिरंजीवी ने शेयर की रिपोर्ट, जानिए अब कैसी है एक्टर की हालत