हैदराबाद : सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लाडली बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक बार फिर अपने नए अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. अब सारा ने सोशल मीडिया पर अपना बोल्ड मोनोक्रोम फोटोशूट सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग साझा किया है. सारा का ऐसा अंदाज पहले कभी देखने को नहीं मिला है.
![Sara Ali Khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602252_sara-1.png)
अधिकतर साधारण लुक में दिखाईं देने वाली सारा अली खान को इतने बोल्ड अंदाज में उनके फैंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा. सारा का यह ग्लैमरस अंदाज उनके फैंस का दिल ही नहीं बल्कि चैन भी चुरा रहा है. सारा का यह फोटोशूट उनके अबतक के सबसे अच्छे फोटोशूट में शुमार होने जा रहा है.
![Sara Ali Khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602252_sara-3.png)
ये भी पढे़ं : रेनबो स्टाइल में Shehnaaz Gill का फंटेस्टिक फोटोशूट, देखें दिलकश तस्वीरें
इस लेटेस्ट फोटोशूट की बात करें तो इसमें सारा ने काले रंग में थाई स्लीट स्कर्ट और ब्रा टॉप कैरी किया हुआ है. इस फोटोशूट में सारा की हॉटनेस देखते ही बन रही है.
![Sara Ali Khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602252_sara-2.png)
सारा के फैंस ने उन्हें अधिकतर साधारण लुक में देखा है. अब जब उन्होंने सारा का ये बोल्ड अंदाज देखा तो तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सारा के फैंस उनके इस फोटोशूट के कायल हो गये हैं. फैंस भी सारा के इस फोटोशूट पर कमेंट्स करते नहीं थक रहे हैं.
सारा अली खान का यह फोटोशूट रोहन श्रेष्ठ ने किया है, जिनके साथ सारा का नाम खूब जुड़ रहा है.
![Sara Ali Khan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12602252_sara-4.png)
सारा के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' में दिखाई दी थीं. वहीं, सारा की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' हैं, जिसमें वह अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : PHOTOS: रश्मि देसाई के ब्लैक शॉर्ट में किलर लुक ने ढाया कहर, फैंस बेहाल