हैदराबाद : सारा अली खान हो या फिर जाह्नवी कपर, बॉलीवुड की एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं. अक्सर इन लोगों को जिम आते-जाते स्पॉट किया जाता है. कई बार ये सेलेब्स अपने वर्कआउट का वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं. अभी हाल ही में सारा ने जाह्नवी के साथ वर्कआउट करते हुए वीडियो पोस्ट किया है.
खबरों के अनुसार जाह्नवी अपने दोस्तों के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. सारा का यह वीडियो देख कर कहा जा सकता है कि वह भी जाह्नवी के साथ छुट्टियां मना रही हैं.
पढ़ें : 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' विक्की संग नजर आएंगी सारा अली खान
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों अभिनेत्रियां कैसे साथ में वर्कआउट कर के पसीना बहा रही हैं. अभिनेत्री ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'प्रवाह के साथ जाओ, स्थिर और धीमी गति से, ऊंचा किक करें, स्क्वाट करे.. और ऐसे मिलेगा आपको गोल्डन ग्लो.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सारा-जाह्नवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट करने के कुछ ही घंटो के भीतर इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.
कहा जाता है कि दो अभिनेत्रियां कभी दोस्त नहीं बन सकती हैं, यह वीडियो इस परिभाषा को गलत साबित कर रहा है जिसमें सारा-जाह्नवी का खूब याराना दिख रहा है.