मुंबई : अभिनेता साकिब सलीम ने बुधवार के दिन उम्र के नए पड़ाव में कदम रखा. वहीं कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन में उन्होंने घर में ही अपनी बहन और अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ जन्मदिन मनाने की योजना बनाई है.
इस बारे में साकिब ने कहा, "इस साल में शांतिपूर्व जन्मदिन मनाने को लेकर आशान्वित हूं. बीते साल मैंने अपने जन्मदिन पर काम किया था, ऐसे में इस साल घर पर रहना सुखदायी है. मैं अपनी बहन हुमा के साथ भी वक्त बिता रहा हूं. हमें चेस खेलना पसंद है और हम वीडियो चैट के माध्यम से अपने परिवार वालों से जुड़े हुए हैं. ऐसा जीवन पाकर मैं धन्य हूं. क्वारंटाइन का यह जन्मदिन हमेशा याद रहेगा."
साकिब आने वाले समय में फिल्म 83 में नजर आएंगे. यह 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में साकिब, मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं.
पढ़ें- अली फजल एक बार फिर जुड़े 'मिर्जापुर' की टीम के साथ, कहा-यह घर जैसा है
साकिब सलीम के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2011 में फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगी से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था. फिल्म में उन्होंने विक्रम भट्ट का किरदार अदा किया था. वहीं इसके बाद वह फिल्म मेरे डैड की मारुति, ढिशूम और दिल जंगली जैसी फिल्मों में नजर आए. साकिब को जी5 की वेब सीरीज रंगबाज में निभाए उनके किरदार शिव प्रकाश शुक्ला के लिए भी काफी पसंद किया गया.
(इनपुट-आईएएनएस)