मुंबईः सोमवार को अर्जुन कपूर, कृति सनोन और संजय दत्त स्टारर अपकमिंग हिस्टॉरिकल ड्रामा फिल्म 'पानीपत' के मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गाना सपना है सच है सोशल मीडिया पर रिलीज किया है.
अर्जुन जो फिल्म में लीड एक्टर हैं और मराठा योद्धा सदाशिव राव भाऊ का कैरेक्टर प्ले कर रहें हैं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट रिलीज गाने को शेयर करते हुए लिखा, 'सदाशिव राव और @parvatibai की इतिहास को बदलने वाले युद्ध के बैकड्रॉप पर आधारित दिल छूने वाली कहानी. सुनिए #सपना है सच है रिलीज.'
2 मिनट 31 सेकेंड की मेलोडी में सदाशिव और पार्वती बाई की शादी को दर्शाया गया है. अजय-अतुल द्वारा कंपोज किए गए म्यूजिक के वीडियो में रॉयल्टी के साथ स्थिरता का परिचय भी देने की कोशिश की गई है.
-
A heartwarming tale of Sadashiv Rao & Parvati Bai against the backdrop of the battle that changed history. Listen to #SapnaHaiSachHai, out now.https://t.co/00elbemkDE@duttsanjay @kritisanon @AshGowariker @Javedakhtarjadu @AjayAtulOnline @shreyaghoshal @AbhayJodhpurkar
— Arjun Kapoor (@arjunk26) December 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A heartwarming tale of Sadashiv Rao & Parvati Bai against the backdrop of the battle that changed history. Listen to #SapnaHaiSachHai, out now.https://t.co/00elbemkDE@duttsanjay @kritisanon @AshGowariker @Javedakhtarjadu @AjayAtulOnline @shreyaghoshal @AbhayJodhpurkar
— Arjun Kapoor (@arjunk26) December 2, 2019A heartwarming tale of Sadashiv Rao & Parvati Bai against the backdrop of the battle that changed history. Listen to #SapnaHaiSachHai, out now.https://t.co/00elbemkDE@duttsanjay @kritisanon @AshGowariker @Javedakhtarjadu @AjayAtulOnline @shreyaghoshal @AbhayJodhpurkar
— Arjun Kapoor (@arjunk26) December 2, 2019
पढ़ें- 'गुड न्यूज़' : 'सौदा खरा खरा' का टीज़र आउट, इस दिन आयेगा सॉन्ग
'पानीपत' में इन दो स्टार्स के अलावा संजय दत्त, सुरेश ओबेरॉय, मोहनिश बहल, जीनत अमान और पद्ममिनी कोल्हापुरी भी लीड रोल्स में नजर आएंगे. आशुतोष गोवारिकर द्वारा डायरेक्टेड हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मराठाओं और अहमद शाह अब्दाली की सेना के बीच हुई पानीपत की तीसरी लड़ाई को दर्शाने की कोशिश की गई है.
फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही सिनेमाप्रेमियों में फिल्म को लेकर बहुत उत्साह है क्योंकि पहली बार इंडियन दर्शकों को पानीपत की तीसरी लड़ाई इतने बड़े स्केल पर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएगी.
इस फिल्म के साथ ही सिल्वर स्क्रीन पर अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'पति पत्नी और वो' भी रिलीज होने वाली है जिसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अन्नया पांडे लीड रोल्स में हैं.
इनपुट्स- एएनआई