मुंबई : हरियाणा की डांसर सपना चौधरी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बिग बॉस में आने के बाद से वे और ज्यादा फेमस हो गई हैं. अब उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. आज आपको दिखाने जा रहे हैं सपना चौधरी की पोस्ट की गई एक नई फोटो, जो तेजी से वायरल हो रही है.
इस बार सपना चौधरी ने न तो कोई डांस का वीडियो अपलोड किया है और न ही किसी स्टेज परफॉर्मेंस का बल्कि अपनी बहन संग एक फोटो पोस्ट किया है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस फोटो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. इनके लिए बने एक फैंस अकाउंट की ओर से इसे डाला गया है.
इस फोटो में सपना चौधरी खाट पर बैठी हैं. कैप्शन की अगर बात करें तो इसमें लिखा है, "दोनों बहनें साथ में" इस दौरान सपना चौधरी ने बेज कलर का सूट पहना हुआ है. वहीं बहन ने काले रंग का सूट पहना है. वहां आस-पास उनके फैंस भी मौजूद हैं. इस फोटो को महज कुछ ही समय में एक हजार लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने कमेंट्स भी किया है.
बता दें कि बिग बॉस से आने के बाद सपना चौधरी काफी पॉपुलर हो गई हैं. इसके साथ ही अब उनके लुक्स में भी पहले से काफी बदलाव आ गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">