मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर भूरे रंग की बिकनी में फोटो शेयर की है. पोस्ट किए गए फोटो में वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं.
ऐसा पहली बार हुआ है जब अभिनेत्री ने ऐसी ग्लैमरस और बॉल्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. वह काफी फिट लग रही हैं. फोटो खूब वायरल हो रही है.
![Sanya Malhotra strikes a sunkissed pose in bikini](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10679565_sanya.jpg)
पढ़ें : रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स ला रही है क्राइम थ्रिलर 'लव हॉस्टल'
सान्या ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं, तीनों में वह अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
![Sanya Malhotra strikes a sunkissed pose in bikini](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10679565_bold.jpg)
उन्होंने पोस्ट पर सूरज की इमोजी बनाई हुई है.
![Sanya Malhotra strikes a sunkissed pose in bikini](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10679565_photo.jpg)
पढ़ें : चटनी बनाने में सान्या मल्होत्रा की उंगली कटी, 9 दिनों तक कराना पड़ा इलाज
वर्क फ्रंट की बात करें तो सान्या 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर', 'लव हॉस्टल', 'पगलैट' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
'लव हॉस्टल' में सान्या मल्होत्रा के साथ विक्रांत मैसी और बॉबी देओल नज़र आएंगे.