ETV Bharat / sitara

सान्या मल्होत्रा की 'पगलैट' का टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज - पगलैट ओटीटी पर रिलीज

सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' 26 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. सान्या इसमें विधवा युवती संध्या का किरदार निभा रही हैं.

Sanya Malhotra Pagglait teaser out will release on OTT
सान्या मल्होत्रा की 'पगलैट' का टीजर हुआ जारी, इस दिन होगी ओटीटी पर रिलीज
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:07 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' 26 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है.

सान्या ने कहा, 'इस फिल्म की घोषणा करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं. यह मेरे दिल के बहुत करीब है. इसमें मैं संध्या का रोल कर रही हूं जो मेरे पर्दे पर निभाए गए रोल से अलग है. 'पगलैट' में मेरी यात्रा वाकई पगलैट की तरह ही थी. मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रही हूं.'

पढ़ें : रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स ला रही है क्राइम थ्रिलर 'लव हॉस्टल'

यह फिल्म भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी बताती है जो संकट में आ जाता है. सान्या इसमें विधवा युवती संध्या का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म उमेश बिष्ट द्वारा लिखित और निर्देशित है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म में सयानी गुप्ता, श्रुति शर्मा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और राजेश तैलंग हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें : सान्या मल्होत्रा ने साझा किया अनुराग बासु संग काम करने का अनुभव

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' 26 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है.

सान्या ने कहा, 'इस फिल्म की घोषणा करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं. यह मेरे दिल के बहुत करीब है. इसमें मैं संध्या का रोल कर रही हूं जो मेरे पर्दे पर निभाए गए रोल से अलग है. 'पगलैट' में मेरी यात्रा वाकई पगलैट की तरह ही थी. मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रही हूं.'

पढ़ें : रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स ला रही है क्राइम थ्रिलर 'लव हॉस्टल'

यह फिल्म भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी बताती है जो संकट में आ जाता है. सान्या इसमें विधवा युवती संध्या का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म उमेश बिष्ट द्वारा लिखित और निर्देशित है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म में सयानी गुप्ता, श्रुति शर्मा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और राजेश तैलंग हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें : सान्या मल्होत्रा ने साझा किया अनुराग बासु संग काम करने का अनुभव

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.