मुंबई: बॉलीवुड के खलनायक कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त जल्द ही कई फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. पिछली फिल्म 'कलंक' में अहम किरदार में नज़र आए संजय की आने वाली फिल्म है 'प्रस्थानम'. इस फिल्म से संजय बतौर निर्माता पारी शुरू कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट के साथ मोशन पोस्टर शेयर किया है.
मोशन पोस्टर काफ़ी प्रभावशाली नज़र आ रहा है. रिवॉल्वर की नाल पर एक सिंहासन रखा हुआ है, जो सियासत और ताक़त के गठजोड़ की मिसाल है. संजय ने मोशन पोस्टर के साथ लिखा है- ताक़त, लालच, प्रेम और मानवीय मिथ्याओं पर आधारित एक विरासत. 'प्रस्थानम' 20 सितम्बर 2019 को रिलीज़ हो रही है.
यह फिल्म इसी नाम से आई तेलुगु हिट फ़िल्म का आधिकारिक रीमेक है, जिसे देवा कट्टा निर्देशित कर रहे हैं. तेलुगू वर्जन का निर्देशन भी देवा ने ही किया था.निर्देशक देवा के मुताबिक़, हिंदी और तेलुगू प्रस्थानम में ज़्यादा फ़र्क नहीं किया गया है. फ़िल्म का स्क्रीनप्ले देवा ने ही लिखा है, जबकि इसके संवाद फरहाद ने लिखे हैं.फिल्म में संजय के साथ मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अमायरा दस्तूर और अली फ़ज़ल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ख़बरों की मानें तो संजय दत्त काफ़ी वक़्त से इस फ़िल्म को बनाने की कोशिशों में जुटे थे, क्योंकि इसकी कहानी उन्हें काफ़ी पसंद आई थी. 'प्रस्थानम' को प्रोड्यूस करने में उनकी पत्नी मान्यता दत्त का काफ़ी योगदान रहा है.वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इस साल 'प्रस्थानम' के अलावा 'पानीपत' में नजर आएंगे. इन दो फिल्मों के बाद अगले साल एक्टर 'शमशेरा', 'सड़क 2' में भी दिखाई देंगे. 'शमशेरा' की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है लेकिन 'सड़क 2' की शूटिंग बीते दिनों शुरू की जा चुकी है. इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा पूजा भटट, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.