ETV Bharat / sitara

'केजीएफ 2' से संजय का फर्स्ट लुक आउट, 'कांचा चीना' से भी खतरनाक है 'अधीरा' - संजय दत्त अधीरा फर्स्ट लुक

पिछले काफी समय से फैंस 'केजीएफ' सीरीज की दूसरी फिल्म 'केजीएफ 2' का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में विलेन 'अधीरा' के किरदार में नजर आएंगे संजय दत्त. आज संजय के बर्थडे के दिन उनके कैरक्टर का एक पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें उनका लुक बेहद खतरनाक लेकिन तारीफ के काबिल नजर आ रहा है.

Sanjay Dutt Adheera's first look released
Sanjay Dutt Adheera's first look released
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 12:00 PM IST

मुंबई : फिल्म 'केजीएफ' के बाद इसके दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और जब से पता चला है कि फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं एक्टर संजय दत्त तो तभी से फैंस उनका लुक देखने के लिए बेकरार हैं कि विलेन अधीरा के किरदार में संजय कैसे नजर आएंगे. तो अब फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए संजय के जन्मदिन के मौके पर अधीरा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील ने अपने ट्विटर हैंडल पर लुक को रिवील करते हुए लिखा, "ADHEERA" - वाइकिंग्स के क्रूर तरीकों से प्रेरित. हैप्पी बर्थडे @duttsanjay baba, # KGFCHAPTER2 का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. #AdheeraFirstLook.''

बात करें लुक की तो इसमें संजय दत्त कवच पहने हुए और सिर पर टैटू के साथ बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. कहा जा सकता है कि उनका यह लुक फिल्म अग्निपथ में निभाए उनके ही किरदार कांचा चीना से भी ज्यादा खतरनाक है.

अपने लुक का फोटो शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, "इस फिल्म में काम करना बेहद गर्व की बात है, इससे अच्छा तोहफा अपने जन्मदिन पर मैं और क्या मांग सकता हूं. फैंस के प्यार और उनके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."

बता दें, एक्टर संजय दत्त आज अपना 61 वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में फैंस के लिए इससे बेहतर तोहफा और क्या हो सकता है.

मालूम हो कि 'केजीएफ' के सेकंड पार्ट में भी लीड रोल में साउथ के सुपरस्टार यश होंगे. इसके अलावा फिल्म में रवीना टंडन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी.

मुंबई : फिल्म 'केजीएफ' के बाद इसके दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और जब से पता चला है कि फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं एक्टर संजय दत्त तो तभी से फैंस उनका लुक देखने के लिए बेकरार हैं कि विलेन अधीरा के किरदार में संजय कैसे नजर आएंगे. तो अब फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए संजय के जन्मदिन के मौके पर अधीरा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.

केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील ने अपने ट्विटर हैंडल पर लुक को रिवील करते हुए लिखा, "ADHEERA" - वाइकिंग्स के क्रूर तरीकों से प्रेरित. हैप्पी बर्थडे @duttsanjay baba, # KGFCHAPTER2 का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. #AdheeraFirstLook.''

बात करें लुक की तो इसमें संजय दत्त कवच पहने हुए और सिर पर टैटू के साथ बेहद खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं. कहा जा सकता है कि उनका यह लुक फिल्म अग्निपथ में निभाए उनके ही किरदार कांचा चीना से भी ज्यादा खतरनाक है.

अपने लुक का फोटो शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, "इस फिल्म में काम करना बेहद गर्व की बात है, इससे अच्छा तोहफा अपने जन्मदिन पर मैं और क्या मांग सकता हूं. फैंस के प्यार और उनके सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."

बता दें, एक्टर संजय दत्त आज अपना 61 वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में फैंस के लिए इससे बेहतर तोहफा और क्या हो सकता है.

मालूम हो कि 'केजीएफ' के सेकंड पार्ट में भी लीड रोल में साउथ के सुपरस्टार यश होंगे. इसके अलावा फिल्म में रवीना टंडन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.