ETV Bharat / sitara

संजय दत्त की 'केजीएफः चैप्टर 2' होगी अक्टूबर में रिलीज - केजीएफ 2 रिलीज डेट

संजय दत्त की साउथ इंडियन डेब्यू फिल्म 'केजीएफः चैप्टर 2' को रिलीज डेट मिल गई है. फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में नजर आएगी. आगामी फिल्म यश स्टारर 'केजीएफः चैप्टर 1' का सीक्वल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय फिल्म में विलेन अधीर का रोल कर रहे हैं.

ETVbharat
संजय दत्त की 'केजीएफः चैप्टर 2' होगी अक्टूबर में रिलीज
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 11:01 PM IST

मुंबईः अभिनेता संजय दत्त जो अब आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'केजीएफः चैप्टर 2' में अधीर के रोल में नजर आने वाले हैं, शुक्रवार को उनकी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म इसी साल 23 अक्टूबर को सिनेमाघरों में नजर आएगी.

60 वर्षीय अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर इस जानकारी को 'केजीएफ 2' के नए पोस्टर के साथ साझा किया.

अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अधीर के सफर के गवाह बनिए, #केजीएफ चैप्टर 2 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में. फिल्म दुनियाभर में 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज हो रही है.'

इससे पहले संजू बाबा ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया था जिसमें वह बहुत दमदार में नजर आ रहे थे.

पढ़ें- जेमी फॉक्स बने पिक्सर की फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी

'केजीएफः चैप्टर 2' से अभिनेता साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी शुरूआत करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में वह विलेन का किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म का पहला पार्ट 'केजीएफः चैप्टर 1' सुपरहिट था जिसमें अभिनेता यश लीड रोल में थे. चैप्टर 1 शाहरूख खान की 'जीरो' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी लेकिन फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्दा परफॉर्म किया.

यश स्टारर फिल्म की कहानी एक कमजोर किरदार के बारे में थी जो बाद में खतरनाक गैंग्सटर बन जाता है. फिल्म के सीक्वल में रॉकी (यश) और अधीर (संजय) के बीच की जंग को दिखाया जाएगा.

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी लीड रोल में हैं. फिल्म के पहले पार्ट को भी नील ने निर्देशित किया था.

इसके अलावा टीवी स्टार गुरमीत चौधरी और अभिनेत्री सयानी दत्त स्टारर हॉरर फिल्म 'द वाइफ' भी अक्टूबर में ही रिलीज हो रही है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म 30 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः अभिनेता संजय दत्त जो अब आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'केजीएफः चैप्टर 2' में अधीर के रोल में नजर आने वाले हैं, शुक्रवार को उनकी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. फिल्म इसी साल 23 अक्टूबर को सिनेमाघरों में नजर आएगी.

60 वर्षीय अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर इस जानकारी को 'केजीएफ 2' के नए पोस्टर के साथ साझा किया.

अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अधीर के सफर के गवाह बनिए, #केजीएफ चैप्टर 2 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में. फिल्म दुनियाभर में 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज हो रही है.'

इससे पहले संजू बाबा ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को तोहफा देते हुए फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया था जिसमें वह बहुत दमदार में नजर आ रहे थे.

पढ़ें- जेमी फॉक्स बने पिक्सर की फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी

'केजीएफः चैप्टर 2' से अभिनेता साउथ इंडियन फिल्मों में अपनी शुरूआत करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में वह विलेन का किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म का पहला पार्ट 'केजीएफः चैप्टर 1' सुपरहिट था जिसमें अभिनेता यश लीड रोल में थे. चैप्टर 1 शाहरूख खान की 'जीरो' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी लेकिन फिर भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्दा परफॉर्म किया.

यश स्टारर फिल्म की कहानी एक कमजोर किरदार के बारे में थी जो बाद में खतरनाक गैंग्सटर बन जाता है. फिल्म के सीक्वल में रॉकी (यश) और अधीर (संजय) के बीच की जंग को दिखाया जाएगा.

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म में अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी लीड रोल में हैं. फिल्म के पहले पार्ट को भी नील ने निर्देशित किया था.

इसके अलावा टीवी स्टार गुरमीत चौधरी और अभिनेत्री सयानी दत्त स्टारर हॉरर फिल्म 'द वाइफ' भी अक्टूबर में ही रिलीज हो रही है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म 30 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.