मुंबई : आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी के मौके पर लोग गणपति बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. आम आदमी से लेकर खास तक हर कोई इस शुभ पर्व पर बप्पा की पूजा आराधाना में लगा हुआ है.
बॉलीवुड सितारे भी इस उत्सव को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. संजय दत्त ने भी अपने घर पर गणपति पूजन रखा है. जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की.
तस्वीर शेयर करते हुए संजय ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दीं.
संजय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उत्सव हर साल की तरह भव्य नहीं हुआ, लेकिन बप्पा में हमारा विश्वास आज भी पहले जितना ही है. मैं कामना करता हूं कि यह शुभ पर्व हमारे जीवन से सभी बाधाओं को दूर करे और बप्पा सभी को स्वास्थ्य और खुशी का आशीर्वाद दें.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि हाल ही में संजय दत्त को लंग कैंसर होने का पता चला था. इस खबर के आते ही उनके चाहने वाले परेशान हो गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे.
8 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से संजय दत्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान जांच में पता चला था कि उन्हें लंग कैंसर है.
पढ़ें : सूरज पंचोली ने छोड़ा इंस्टाग्राम, बोले- 'अब उस दिन मिलूंगा जब...'
वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजय आने वाले दिनों में 'सड़क 2', 'शमशेरा', 'भुज', 'केजीएफ', 'पृथ्वीराज' और 'तोरबाज' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.