मुंबई : हिंदी सिनेमा की महान एक्ट्रेस नरगिस दत्त ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. 5 साल की उम्र से बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस ने श्री 420, मदर इंडिया, चोरी-चोरी, आवारा, आह और अनहोनी जैसी कई फिल्मों में काम किया.
1957 में आई मदर इंडिया के बाद उन्होंने सुनील दत्त से शादी कर ली. 3 मई 1981 में 58 साल की उम्र में पता चला कि नरगिस को कैंसर है, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. आज नरगिस दत्त की 39वीं डेथ एनिवर्सरी है. ऐसे में उनके बेटे और एक्टर संजय दत्त ने एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मां नरगिस दत्त को याद किया है.
नरगिस दत्त के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए संजय दत्त ने बेहद खूबसूरत कैप्शन भी दिया है, जिसे पढ़ने के बाद आपकी भी आंखें नम हो जाएंगी. संजय दत्त ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'हमें छोड़कर गए आपको 39 साल हो गए, लेकिन मुझे पता है आप आज भी मेरे साथ हैं. काश आप आज और हर दिन यहां मेरे साथ होतीं. मैं आपको हर दिन याद करता हूं और आपसे बहुत प्यार करता हूं मां.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें नरगिस दत्त का साल 1981 में 3 मई को कैंसर के चलते निधन हो गया था.