ETV Bharat / sitara

'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग के लिए बीकानेर पहुंचे संजय दत्त

सुपरस्टार अजय देवगन और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी मिलिट्री-ड्रामा फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में अहम भूमिका निभा रहे संजय दत्त रविवार को अपने हिस्से की शूटिंग करने के लिए बीकानेर पहुंचे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही अजय देवगन भी शूटिंग के लिए बीकानेर आएंगे.

ETVbharat
'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग के लिए बीकानेर पहुंचे संजय दत्त
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 2:56 PM IST

राजस्थानः आगामी वॉर-ड्रामा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग के लिए अभिनेता संजय दत्त रविवार की शाम राजस्थान के शहर बीकानेर पहुंचे. अभिनेता 29 फरवरी तक बीकानेर और सूरतगढ़ के सैन्य इलाके में फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं.

फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता विशेष चार्टर प्लेन से बीकानेर पहुंचे थे. नाल एयरपोर्ट पर संजय दत्त के फैंस ने उनका स्वागत किया और इस दौरान उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा थे लेकिन संजय दत्त एयरपोर्ट से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठे और हेरिटेज होटल नरेंद्र भवन की ओर रवाना हो गए.

फिल्म की शूटिंग 17 से 29 फरवरी तक बीकानेर और सूरतगढ़ के सैन्य क्षेत्रों में होगी और फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी आने वाले दिनों में बीकानेर पहुंचेंगे.

खबर है कि संजय दत्त आज सूरतगढ़ में फिल्म की लोकेशन देखने के लिए जा सकते हैं.

बता दें कि संजय दत्त दो साल पहले भी बीकानेर में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे और अब 2 साल बाद भुज की शूटिंग के लिए यहां आए हैं. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म की शूटिंग के साथ ही आने वाले दिनों में एक वेब सीरीज 'फॉल' की शूटिंग के लिए भी बीकानेर आएंगी.

पढ़ें- 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में स्कावड्रन लीडर बने अजय देवगन, फर्स्ट लुक रिलीज

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने अजय देवगन का बतौर स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक फर्स्ट लुक साझा किया था जिसमें वह भारतीय वायुसेना की यूनिफॉर्म पहने डैशिंग लग रहे थे और उनके पीछे फाइटर प्लेन भी खड़ा था.

अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बनी फिल्म में 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत को रणनीतिक फायदा दिलाने में खास भूमिका निभाने वाली गुजरात के कच्छ जिले के माधपार गांव की 300 बहादुर महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी.

फिल्म की कास्ट में अभिनेत्री इहाना ढिल्लों भी शामिल हुई हैं जो कि मां का किरदार निभा रही हैं.

'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया'

राजस्थानः आगामी वॉर-ड्रामा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग के लिए अभिनेता संजय दत्त रविवार की शाम राजस्थान के शहर बीकानेर पहुंचे. अभिनेता 29 फरवरी तक बीकानेर और सूरतगढ़ के सैन्य इलाके में फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं.

फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेता विशेष चार्टर प्लेन से बीकानेर पहुंचे थे. नाल एयरपोर्ट पर संजय दत्त के फैंस ने उनका स्वागत किया और इस दौरान उनके साथ सेल्फी और फोटो खिंचाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा थे लेकिन संजय दत्त एयरपोर्ट से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठे और हेरिटेज होटल नरेंद्र भवन की ओर रवाना हो गए.

फिल्म की शूटिंग 17 से 29 फरवरी तक बीकानेर और सूरतगढ़ के सैन्य क्षेत्रों में होगी और फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी आने वाले दिनों में बीकानेर पहुंचेंगे.

खबर है कि संजय दत्त आज सूरतगढ़ में फिल्म की लोकेशन देखने के लिए जा सकते हैं.

बता दें कि संजय दत्त दो साल पहले भी बीकानेर में एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे और अब 2 साल बाद भुज की शूटिंग के लिए यहां आए हैं. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म की शूटिंग के साथ ही आने वाले दिनों में एक वेब सीरीज 'फॉल' की शूटिंग के लिए भी बीकानेर आएंगी.

पढ़ें- 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में स्कावड्रन लीडर बने अजय देवगन, फर्स्ट लुक रिलीज

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने अजय देवगन का बतौर स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक फर्स्ट लुक साझा किया था जिसमें वह भारतीय वायुसेना की यूनिफॉर्म पहने डैशिंग लग रहे थे और उनके पीछे फाइटर प्लेन भी खड़ा था.

अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बनी फिल्म में 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत को रणनीतिक फायदा दिलाने में खास भूमिका निभाने वाली गुजरात के कच्छ जिले के माधपार गांव की 300 बहादुर महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी.

फिल्म की कास्ट में अभिनेत्री इहाना ढिल्लों भी शामिल हुई हैं जो कि मां का किरदार निभा रही हैं.

'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

'भुज: प्राइड ऑफ इंडिया'
Last Updated : Mar 1, 2020, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.