हैदराबाद : बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. संजय दत्त को अफ्रीकन देश जांजीबार ने बृहस्पतिवार को अपना टूरिज्म एंबेसडर घोषित किया है. संजय दत्त ने जांजीबार के राष्ट्रपति हुसैन मिव्नि के साथ मुलाकात की अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इसके साथ ही संजय दत्त ने तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा से भी मुलाकात की. संजय दत्त ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. संजय ने इस सम्मान के लिए जंजीबार के राष्ट्रपति और तंनजानिया के प्रधानमंत्री दोनों का आभार जताया है.
एक्टर संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं. तंनाजनिया के प्रधानमंत्री एक फोटो में संजय दत्त को टूरिज्म की एक तस्वीर भेंट करते दिख रहे हैं. वहीं, कुछ तस्वीरों में संजय दत्त जांजीबार के राष्ट्रपति हुसैन मिव्नि से मुलाकात करते दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों को साझा कर संजय दत्त ने लिखा, प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा से मुलाकात मेरे लिए सम्मान की बात है, मुझे तंजानिया फिल्म उद्योग का समर्थन करने और आपके खूबसूरत देश के पर्यटन में निवेश करने में सक्षम होने की खुशी है, जल्द ही फिर से आने की उम्मीद है.'
बता दें, संजय दत्त ने जांजीबार के स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की ओर कदम बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि जांजीबार में संजय दत्त की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. उन्गुजा जिसे जांजीबार द्वीप के रूप में भी जाना जाता है, जांजीबार के तंजानिया द्वीपसमूह का मुख्य द्वीप है.
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'तुलसीदास', 'शमशेरा' और पैन इंडिया फिल्म 'केजीएफ' के दूसरे भाग में नजर आने वाले हैं. इससे पहले संजय दत्त एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया' में दिखे थे.
ये भी पढे़ं : प्रभास-सैफ की फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग पूरी, जानिए कब होगी रिलीज