मुंबई : अभिनेत्री संदीपा धर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
तस्वीर के कैप्शन में संदीपा ने लिखा, "मैं अपने बड़े दिन को हाथधोकर बिताने और खिड़की के बाहर देख कर समय काटने के लिए तैयार हूं. हैशटैगक्वारंटाइनलाइफ हैशटैगस्टेहोम."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
संदीपा ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2010 में 'इसी लाइफ में' से अभिनेता अक्षय ओबेरॉय के साथ किया था. इसके बाद वह 'गोलू और पप्पू' में नजर आई थीं.
बॉलीवुड सेलेब्स अपने क्वारंटाइन के दिनों को मस्ती और सीखते हुए बिता रहे हैं. माधुरी दीक्षित को नई किताब खत्म करते हुए देखा गया. उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए जैकलीन फर्नांडीज ने भी किताब पढ़ते हुए पोस्ट साझा की.
पढ़ें- लॉकडाउन डायरी : गार्डनिंग कर अपना वक्त बिता रही हैं पायल घोष
करण जौहर इन दिनों अपनी बेटी रूही और बेटे यश के साथ मस्ती भरा वक्त बिता रहे हैं तो प्रीटि जिंटा को इन दिनों खुद को फिट बनाने के लिए अपने पेट डॉग के साथ एक्सरसाइज करते देखा जा रहा है.
इनपुट-आईएएनएस