ETV Bharat / sitara

क्या विजय से बेहतर हैं शाहिद कपूर ? कबीर सिंह के डायरेक्टर ने दिया जवाब - arjun reddy

फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' और उसी की सुपरहिट रिमेक 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने दोनों लीड स्टार्स को कम्पेयर करते हुए शाहिद को विजय के मुकाबले 'एडवांटेज' बताया.

sandeep
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 3:21 PM IST

मुंबईः रिसेंट सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर 'संदीप वांगा रेड्डी' ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के लीड एक्टर 'विजय देवेराकोंडा' के सामने 'कबीर सिंह' के 'कबीर', उर्फ 'शाहिद कपूर' को एडवांटेज माना. संदीप का ये स्टेटमेंट से शायद विजय को अपसेट कर सकता है.

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन-रोमांटिक फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर जो अपनी सक्सेस का स्वाद ले रहे हैं, उनसे हाल ही में एक जगह सवाल पूछा गया कि उनके हिसाब से विजय के मुकाबले शाहिद के क्या फायदे हैं?

संदीप ने रैपिड-फायर सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'शाहिद की अथलेटिक बॉडी लैंग्वेज है और शाहिद एक्शन सीक्वेंस करने में काफी क्विक हैं.'

पढ़ें- 'कबीर सिंह' की तैयारी के लिए डॉक्टर्स से मिले शाहिद


हालांकि, निजी तौर पर, विजय जिन्होंने संदीप की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में लीड रोल किया था, के साथ संदीप का काफी अच्छा रिश्ता है. फिल्म भी एक बहुत बड़ी सुपरहिट हुई और अभिनेता 'विजय' को रातोंरात स्टार बना दिया.

'कबीर सिंह' जो 'अर्जुन रेड्डी' की रिमेक है, भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. और इस ब्लॉकबस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर '260 करोड़' का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया.

जबकि 'विजय' भी 'कबीर सिंह', संदीप के लिए हिट चाहते थे. अपनी अपकमिंग फिल्म 'डियर कॉमरेड' के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने कहा, 'मैं चाहता था कि हिंदी फिल्म बड़ी हिट हो क्योंकि संदीप मेरे लिए खास हैं. लेकिन उम्मीद से बढ़कर फिल्म बलॉक बस्टर हो गई. डन.. और कोई बात नही.'

विजय की अपकमिंग फिल्म 'डियर कॉमरेड' 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

मुंबईः रिसेंट सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर 'संदीप वांगा रेड्डी' ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के लीड एक्टर 'विजय देवेराकोंडा' के सामने 'कबीर सिंह' के 'कबीर', उर्फ 'शाहिद कपूर' को एडवांटेज माना. संदीप का ये स्टेटमेंट से शायद विजय को अपसेट कर सकता है.

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन-रोमांटिक फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर जो अपनी सक्सेस का स्वाद ले रहे हैं, उनसे हाल ही में एक जगह सवाल पूछा गया कि उनके हिसाब से विजय के मुकाबले शाहिद के क्या फायदे हैं?

संदीप ने रैपिड-फायर सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'शाहिद की अथलेटिक बॉडी लैंग्वेज है और शाहिद एक्शन सीक्वेंस करने में काफी क्विक हैं.'

पढ़ें- 'कबीर सिंह' की तैयारी के लिए डॉक्टर्स से मिले शाहिद


हालांकि, निजी तौर पर, विजय जिन्होंने संदीप की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में लीड रोल किया था, के साथ संदीप का काफी अच्छा रिश्ता है. फिल्म भी एक बहुत बड़ी सुपरहिट हुई और अभिनेता 'विजय' को रातोंरात स्टार बना दिया.

'कबीर सिंह' जो 'अर्जुन रेड्डी' की रिमेक है, भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. और इस ब्लॉकबस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर '260 करोड़' का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया.

जबकि 'विजय' भी 'कबीर सिंह', संदीप के लिए हिट चाहते थे. अपनी अपकमिंग फिल्म 'डियर कॉमरेड' के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने कहा, 'मैं चाहता था कि हिंदी फिल्म बड़ी हिट हो क्योंकि संदीप मेरे लिए खास हैं. लेकिन उम्मीद से बढ़कर फिल्म बलॉक बस्टर हो गई. डन.. और कोई बात नही.'

विजय की अपकमिंग फिल्म 'डियर कॉमरेड' 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Intro:Body:

क्या विजय से बेहतर हैं शाहिद कपूर ? कबीर सिंह के डायरेक्टर ने दिया जवाब

मुंबईः रिसेंट सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर 'संदीप वांगा रेड्डी' ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के लीड एक्टर 'विजय देवेराकोंडा' के सामने 'कबीर सिंह' के 'कबीर', उर्फ 'शाहिद कपूर' को एडवांटेज माना. संदीप का ये स्टेटमेंट से शायद विजय को अपसेट कर सकता है.

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन-रोमांटिक फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर जो अपनी सक्सेस का स्वाद ले रहे हैं, उनसे हाल ही में एक जगह सवाल पूछा गया कि उनके हिसाब से विजय के मुकाबले शाहिद के क्या फायदे हैं?

संदीप ने रैपिड-फायर सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'शाहिद की अथलेटिक बॉडी लैंग्वेज है और शाहिद एक्शन सीक्वेंस करने में काफी क्विक हैं.'

हालांकि, निजी तौर पर, विजय जिन्होंने संदीप की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में लीड रोल किया था, के साथ संदीप का काफी अच्छा रिश्ता है. फिल्म भी एक बहुत बड़ी सुपरहिट हुई और अभिनेता 'विजय' को रातोंरात स्टार बना दिया.

'कबीर सिंह' जो 'अर्जुन रेड्डी' की रिमेक है, भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. और इस ब्लॉकबस्टर ने बॉक्स ऑफिस पर '260 करोड़' का रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया.

जबकि 'विजय' भी 'कबीर सिंह', संदीप के लिए हिट चाहते थे. अपनी अपकमिंग फिल्म 'डियर कॉमरेड' के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने कहा, 'मैं चाहता था कि हिंदी फिल्म बड़ी हिट हो क्योंकि संदीप मेरे लिए खास हैं. लेकिन उम्मीद से बढ़कर फिल्म बलॉक बस्टर हो गई. डन.. और कोई बात नही.'

विजय की अपकमिंग फिल्म 'डियर कॉमरेड' 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.