ETV Bharat / sitara

शिल्पा, सलमान ने निराले अंदाज में किया बप्पा का विसर्जन! - shilpa shetty dance at ganpati immersion

गॉर्जियस डीवा शिल्पा शेट्टी और सुपरस्टार सलमान खान ने पिछले सालों से अलग इस बार निराले अंदाज में गणपति बप्पा का विसर्जन किया.

salman
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 3:18 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:16 AM IST

मुंबईः वॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी और सुपरस्टार सलमान खान ने भगवान गणेश का विसर्जन पूरे धूमधाम से किया है.


सारिका द्वारा डिजाइन की गई ब्राइट पिंक सूट में शिल्पा ने अपने पति राज कुंदरा और बेटे विआन के साथ मस्ती भरा डांस किया. बाद में ढोल ताशों की धुन पर अभिनेत्री ने बप्पा को पानी में विसर्जित किया. बप्पा के विसर्जन का जश्न शिल्पा की बहन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ आने से और बड़ा हो गया. शमिता भी शिल्पा के साथ डांस करती हुईं नजर आईं.

गणपति बप्पा की परम भक्त अभिनेभी ने कहा कि उन्होंने 10 सालों में पहली बार ऐसा देखा है कि इस खास दिन पर बारिश हुई है.

पढ़ें- 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे के साथ इन सितारों ने अपने घर किया बप्पा का स्वागत

अभिनेत्री बोलीं, "मैं आज का मौसम देख कर हैरान हूं. ऐसा 10 सालों में पहली बार है जब मैं मुंबई में इतनी भारी बारिश देख रही हूं, लेकिन मैं अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में विसर्जन करने पर खुश हूं."

वहीं बॉलीवुड के भाईजान अपनी बहन अर्पिता खान अपने बहनोई आयुष शर्मा और भांजे अहिल के साथ गणपति आरती करते हुए नजर आए. सलमान के परिवार में से भाई सोहेल और अरबाज खान, मां सलमा खान और हेलेन ने भी पूजा में हिस्सा लिया.

शिल्पा शेट्टी और सलमान खान ने गणपति विसर्जन में किया मस्ती भरा डांस
परिवार के सदस्यों के अलावा कई एक्टर्स भी पूजा में शामिल थे. अभिनेत्री नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, स्वरा भास्कर और डेजी शाह मौजूद थे.ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहने हुए सुपरस्टार ने गणपति विसर्जन के बाद सबको अपने धमाकेदार डांस से चौंका दिया. अभिनेता स्वरा और डेजी के साथ भारी बारिश में दिल खोल कर नाचे.

मुंबईः वॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी और सुपरस्टार सलमान खान ने भगवान गणेश का विसर्जन पूरे धूमधाम से किया है.


सारिका द्वारा डिजाइन की गई ब्राइट पिंक सूट में शिल्पा ने अपने पति राज कुंदरा और बेटे विआन के साथ मस्ती भरा डांस किया. बाद में ढोल ताशों की धुन पर अभिनेत्री ने बप्पा को पानी में विसर्जित किया. बप्पा के विसर्जन का जश्न शिल्पा की बहन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ आने से और बड़ा हो गया. शमिता भी शिल्पा के साथ डांस करती हुईं नजर आईं.

गणपति बप्पा की परम भक्त अभिनेभी ने कहा कि उन्होंने 10 सालों में पहली बार ऐसा देखा है कि इस खास दिन पर बारिश हुई है.

पढ़ें- 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे के साथ इन सितारों ने अपने घर किया बप्पा का स्वागत

अभिनेत्री बोलीं, "मैं आज का मौसम देख कर हैरान हूं. ऐसा 10 सालों में पहली बार है जब मैं मुंबई में इतनी भारी बारिश देख रही हूं, लेकिन मैं अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में विसर्जन करने पर खुश हूं."

वहीं बॉलीवुड के भाईजान अपनी बहन अर्पिता खान अपने बहनोई आयुष शर्मा और भांजे अहिल के साथ गणपति आरती करते हुए नजर आए. सलमान के परिवार में से भाई सोहेल और अरबाज खान, मां सलमा खान और हेलेन ने भी पूजा में हिस्सा लिया.

शिल्पा शेट्टी और सलमान खान ने गणपति विसर्जन में किया मस्ती भरा डांस
परिवार के सदस्यों के अलावा कई एक्टर्स भी पूजा में शामिल थे. अभिनेत्री नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, स्वरा भास्कर और डेजी शाह मौजूद थे.ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहने हुए सुपरस्टार ने गणपति विसर्जन के बाद सबको अपने धमाकेदार डांस से चौंका दिया. अभिनेता स्वरा और डेजी के साथ भारी बारिश में दिल खोल कर नाचे.
Intro:Body:

शिल्पा, सलमान ने निराले अंदाज में किया बप्पा का विसर्जन!

मुंबईः वॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी और सुपरस्टार सलमान खान ने भगवान गणेश का विसर्जन पूरे धूमधाम से किया है.

सारिका द्वारा डिजाइन की गई ब्राइट पिंक सूट में शिल्पा ने अपने पति राज कुंदरा और बेटे विआन के साथ मस्ती भरा डांस किया. बाद में ढोल ताशों की धुन पर अभिनेत्री ने बप्पा को पानी में विसर्जित किया. बप्पा के विसर्जन का जश्न शिल्पा की बहन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के साथ आने से और बड़ा हो गया. शमिता भी शिल्पा के साथ डांस करती हुईं नजर आईं.

गणपति बप्पा की परम भक्त अभिनेभी ने कहा कि उन्होंने 10 सालों में पहली बार ऐसा देखा है कि इस खास दिन पर बारिश हुई है.

अभिनेत्री बोलीं, "मैं आज का मौसम देख कर हैरान हूं. ऐसा 10 सालों में पहली बार है जब मैं मुंबई में इतनी भारी बारिश देख रही हूं, लेकिन मैं अपने परिवार और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में विसर्जन करने पर खुश हूं."

वहीं बॉलीवुड के भाईजान अपनी बहन अर्पिता खान अपने बहनोई आयुष शर्मा और भांजे अहिल के साथ गणपति आरती करते हुए नजर आए. सलमान के परिवार में से भाई सोहेल और अरबाज खान, मां सलमा खान और हेलेन ने भी पूजा में हिस्सा लिया.

परिवार के सदस्यों के अलावा कई एक्टर्स भी पूजा में शामिल थे. अभिनेत्री नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, स्वरा भास्कर और डेजी शाह मौजूद थे.

ब्लू शर्ट और डेनिम जींस पहने हुए सुपरस्टार ने गणपति विसर्जन के बाद सबको अपने धमाकेदार डांस से चौंका दिया. अभिनेता स्वरा और डेजी के साथ भारी बारिश में दिल खोल कर नाचे.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:16 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.