मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हर बार ईद पर अपने फैंस को अपनी नई फिल्म के तौर पर एक तोहफा देते हैं. इस साल जहां सलमान ने भारत के तौर पर अपने फैंस को ईदी दी तो वहीं अब वह अगले साल के लिए भी तैयार हैं. इस बार सभी के मोस्ट वॉन्टेड भाई सलमान 'राधे' के रूप में नजर आएंगे.
जी हां, सलमान की अपकमिंग फिल्म का नाम है 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई', जिसका फर्स्ट लुक सामने आया है. लुक पोस्टर में सलमान हाथ में गन लिए दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं.
सलमान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें पहले तो उनकी इस क्रिसमस पर रिलीज होने वाली फिल्म 'दबंग 3' की झलक है तो वहीं इसके बाद वह 'राधे' को ईद 2020 पर रिलीज करने की अनाउंसमेंट करते सुनाई दे रहे हैं.
-
Aap he ne poocha tha 'Dabangg 3' ke baad kya? What and when? Yeh lo answer #EidRadheKi https://t.co/mKp4gYsoUz@arbaazSkhan @SohailKhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @atulreellife @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia @ReelLifeProdn
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Aap he ne poocha tha 'Dabangg 3' ke baad kya? What and when? Yeh lo answer #EidRadheKi https://t.co/mKp4gYsoUz@arbaazSkhan @SohailKhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @atulreellife @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia @ReelLifeProdn
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 18, 2019Aap he ne poocha tha 'Dabangg 3' ke baad kya? What and when? Yeh lo answer #EidRadheKi https://t.co/mKp4gYsoUz@arbaazSkhan @SohailKhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @atulreellife @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia @ReelLifeProdn
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) October 18, 2019
बीते दिनों ही खबरें थीं कि इस फिल्म की शूटिंग 4 नवंबर से शुरू होने वाली है. इसे 2017 की कोरियाई फिल्म "द आउटलॉस" का एक रूपांतर कहा जा रहा है. यह एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शहर में आतंक मचा रहे अंडरवर्ल्ड गिरोह को खत्म करने का काम सौंपा गया है.
'राधे' के पोस्टर के साथ मेकर्स ने दबंग 3 का नया पोस्टर भी जारी किया. जिसमें सलमान चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि सलमान पहले से ही 'राधे भाई' के नाम से भी जाने जाते हैं. दरअसल साल 2003 में आई उनकी फिल्म 'तेरे नाम' में उनके किरदार का नाम 'राधे' था. जिसे खासा पसंद किया था. अब 'राधे: योर मोस्टेड भाई' के साथ वह फैंस के बीच फिर से धमान मचाने को तैयार हैं.
वैसे लुक पोस्टर को देख के आपको साल 2009 की सलमान अभिनीत फिल्म 'वॉन्टेड' की याद आना भी लाजमी है.