मुंबईः सितंबर आ रहा है और सुपरस्टार सलमान खान 'बिग-बॉस' सीजन 13 के होस्ट के तौर पर दोबारा टीवी के पर्दे पर लौट रहे हैं. इस दौरान, जैसे कि शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ रही है, भाईजान ने मुंबई की फिल्म सिटी के रिलाइंस स्टूडियोज में शो के पहले प्रोमो के लिए शूट किया.
कलर्स चैनल जो कि 'बिग-बॉस' के 13वें सीजन को 29 सितंबर के दिन से ऑन एयर करेगा, ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर प्रोमो सेट से सलमान खान के शूटिंग स्टिल्स को अपलोड किया है. इस तस्वीर में, सलमान वर्कआउट अटायर में नजर आ रहे हैं, भाईजान अपने मस्ल्स दिखाते हुए एक लुभाने वाली स्माइल भी दे रहे हैं.
पढे़ं- सलमान से लेकर अजय तक ने फैंस को कहा 'ईद मुबारक'
- View this post on Instagram
Coming soon with the one & only @BeingSalmanKhan!!! Excited? #BB13 #BiggBoss
">