मुंबई : देश भर में कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. सभी सुरक्षा के लिहाज से घर में रह रहे हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्मों की शूटिंग रोक दी है और घरों में बंद हैं. हालांकि सलमान खान चैन से बैठने वाले लोगों में से नहीं हैं. घर में रहने के बाद वह अपने खाली वक्त का इस्तेमाल करते हुए स्केचिंग और पेंटिंग करते भी नजर आए और अब खबरें हैं कि उनकी आगामी फिल्म राधे की एडिटिंग सलमान के घर पर ही होने वाली है.
जी हां, सलमान की फिल्म 'राधे- द मोस्ट वॉन्टेड भाई' इस साल ईद पर रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी. क्योंकि वक्त कम है और काम ज्यादा, इसलिए सलमान तेज रफ्तार से काम कर रहे थे, लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस के कारण काम ठप्प हो गया. शूटिंग रूक गई.
हालांकि सलमान ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है. उनका मानना है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा और वह ईद पर राधे को रिलीज करने में सफल रहेंगे.
सूत्रों के अनुसार सलमान राधे की एडिटिंग घर से शुरू करने वाले हैं. एडिटिंग से जुड़े लोग सलमान के घर आएंगे और वहीं बैठ कर सलमान के साथ फिल्म की एडिटिंग करेंगे. जितना हिस्सा शूट हो चुका है उसकी एडिटिंग हो जाएगी. इससे सलमान समय का सदुपयोग कर लेंगे.
सूत्र ने बताया कि, ''यह ठीक भी है. क्योंकि सलमान अपनी फ़िल्मों की एडिटिंग में हमेशा हिस्सा लेते हैं. अब ये फ़िल्म ईद 2020 यानी 22 मई को अपनी तय रिलीज डेट पर ही रिलीज हो, इसलिए बिना समय गंवाए सलमान राधे के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम घर से ही करेंगे.'
बता दें कि प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'राधे-द मोस्ट वॉन्टेड भाई' की थोड़ी शूटिंग अभी भी बाकी है. मार्च के अंत में थाईलैंड जाने का शेड्यूल था जो कैंसल कर दिया गया. सोचा कि थाईलैंड वाला हिस्सा मुंबई में ही फिल्मा लिया जाएगा, लेकिन मुंबई में भी काम रूक गया.
खैर, अब सलमान वर्क फ्रॉम होम कर काम जल्द खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसे में उम्मीद है कि वह ईद पर फैंस को तोहफा देने में कामयाब जरूर होंगे.