मुंबई : सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' का वो डायलॉग तो आपको याद ही होगा जिसमें भाईजान कहते नजर आ रहे हैं कि 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी फिर तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता.' फिल्म ही नहीं सलमान ने असल जिंदगी में भी अपनी कमिटमेंट को पूरा किया है. दरअसल, सलमान ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि वह लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हो चुके इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे. अब मंगलवार को सलमान ने अपना ये वादा पूरा किया.
जी हां, बॉलीवुड के भाईजान सुपस्टार सलमान खान ने कुछ दिनों पहले ही वादा किया था कि वह फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों का खर्च उठाएंगे. अब मंगलवार को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज को 19 हजार कर्मियों के अकाउंट डिटेल्स की लिस्ट मिल गई है.
कुछ मजदूरों ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी ठीक है कि वे इस संकट की स्थिति का सामना कर सकते हैं. उन्होंने उन लोगों की मदद करने की अपील की है, जिनकी स्थिति इस समय बेहद दयनीय है. एक लीडिंग पोर्टल से बातचीत में सलमान खान के मैनेजर जॉडी पटेल ने बताया कि सलमान अगले महीने भी जरूरतमंदों की सहायता करेंगे.
FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस पहल की सराहना करते हुए कंफर्म किया, 'सलमान खान ने 25 हजार कर्मियों की डिटेल्स मांगी थी. हमें 19 हजार मेंबर कर्मचारियों की डिटेल्स मिल गई हैं. अन्य 3 हजार कर्मियों को यशराज फिल्म्स की तरफ से 5 हजार रुपये की मदद मिल चुकी है. इसलिए हमने 19 हजार कर्मचारियों की लिस्ट सलमान खान को भेज दी है. उन्होंने पैसे ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है. जल्द ही सभी को रुपये मिल जाएंगे.'
अशोक दुबे ने आगे कहा, FWICE ने आज प्रोड्यूसर गिल्ड से 1.5 करोड़ रुपये स्वीकार किए हैं. एसोसिएशन को आगे और भी मदद मिलेगी. सलमान खान द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के बाद FWICE अन्य मेंबर वर्कर्स की गणना करेगा और उन्हें रुपये बांटेगा. अगर लॉकडाउन बढ़ता है, तब मजदूरों की कैसे मदद करेंगे, इसका फैसला भी लिया जाएगा.
Read More:लॉकडाउन : सलमान ने शूटिंग से पहले ही 'राधे' की टीम को दी सैलेरी
बता दें कि लॉकडाउन के इस दौर में बॉलीवुड के सितारे लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. डेली वेज वर्करों के अलावा बॉलीवुड के सितारे पीएम-केयर्स फंड में भी लगातार डोनेट कर रहे हैं. जहां अक्षय कुमार ने पूरे 25 करोड़ का डोनेशन दिया है तो वहीं शाहरुख खान बिना अपने दान की रकम बताए 7 अलग-अलग तरीकों से इस दौर में मदद कर रहे हैं.
इसी के साथ खबर सामने आई है कि आमिर खान भी बिना किसी को बताए पीएम-केयर्स फंड (PM Cares Fund) और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे चुके हैं. इसके अलावा आमिर अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में काम करने वाले डेली वेज वर्करों की भी मदद कर रहे हैं.