ETV Bharat / sitara

सलमान की बहन अर्पिता को मिली अस्पताल से छुट्टी, आयत का होगा ग्रैंड वेलकम - arpita khan

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भाईजान के बर्थडे के दिन यानि 27 दिसम्बर के दिन बेटी को जन्म दिया. अब अर्पिता को हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर गईं.

salman khan, salman khan news, salman khan updates, salman khan sister arpita khan discharge, arpita khan, ayush sharma
Courtesy: Social Media
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:18 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जनमदिन पर बहन अर्पिता ने इस बार एक खास तोहफा दिया.

पढ़ें: बिग बॉस 13 : सलमान ने की पूरे घर की सफाई, घरवाले हुए शर्मिंदा

अर्पिता खान शर्मा ने सलमान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया. अर्पिता को बेटी मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुई. फैमिली ने न्यूली बॉर्न बेबी का नाम आयत रखा है. वहीं अब अर्पिता को हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर गईं. अर्पिता के घर वापस आने को लेकर परिवार और पति आयुष बेहद ही खुश हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिसमें अर्पिता फैमिली संग अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं.

salman khan, salman khan news, salman khan updates, salman khan sister arpita khan discharge, arpita khan, ayush sharma
Courtesy: Social Media

इन तस्वीरों में बेटी आयत के जन्म की खुशी आयुष के चेहरे पर साफ झलक रही है. तस्वीरों में अर्पिता परिवार के साथ बाहर अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में अर्पिता ने बेटे आहिल शर्मा का हाथ पकड़ा हुआ है. वहीं नन्ही आयत को पापा आयुष ने अपनी गोद में ले रखा है.

salman khan, salman khan news, salman khan updates, salman khan sister arpita khan discharge, arpita khan, ayush sharma
Courtesy: Social Media

आयुष ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो और फोटो शेयर किया है. तस्वीरों के साथ आयुष ने कैप्शन में लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. आप हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हैं. आप सभी के जीवन को बहुत प्यार और आनंद के साथ भर सकती हैं.'

आयत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

salman khan, salman khan news, salman khan updates, salman khan sister arpita khan discharge, arpita khan, ayush sharma
Courtesy: Social Media
Courtesy: Social Media
Courtesy: Social Media

इसके साथ ही आयत के जन्म होने पर सलमान ने भी एक ट्वीट के जरिए अर्प‍िता और आयुष को थैंक्स कहा. उन्होंने लिखा था, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. इस परिवार को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट देने के लिए अर्प‍िता और आयुष आपको धन्यवाद. उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को जितने लोग पढ़ेंगे उतने लोग उसे (आयत को) आशीर्वाद देंगे और आशा करता हूं कि बड़ी होकर हम सबका नाम रोशन करें. इतने प्यार और इज्जत के लिए धन्यवाद. आप सबका आभारी हूं.'

सलमान की बहन अर्पिता को मिली अस्पताल से छुट्टी, आयत का होगा ग्रैंड वेलकम

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जनमदिन पर बहन अर्पिता ने इस बार एक खास तोहफा दिया.

पढ़ें: बिग बॉस 13 : सलमान ने की पूरे घर की सफाई, घरवाले हुए शर्मिंदा

अर्पिता खान शर्मा ने सलमान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया. अर्पिता को बेटी मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुई. फैमिली ने न्यूली बॉर्न बेबी का नाम आयत रखा है. वहीं अब अर्पिता को हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर गईं. अर्पिता के घर वापस आने को लेकर परिवार और पति आयुष बेहद ही खुश हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिसमें अर्पिता फैमिली संग अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं.

salman khan, salman khan news, salman khan updates, salman khan sister arpita khan discharge, arpita khan, ayush sharma
Courtesy: Social Media

इन तस्वीरों में बेटी आयत के जन्म की खुशी आयुष के चेहरे पर साफ झलक रही है. तस्वीरों में अर्पिता परिवार के साथ बाहर अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में अर्पिता ने बेटे आहिल शर्मा का हाथ पकड़ा हुआ है. वहीं नन्ही आयत को पापा आयुष ने अपनी गोद में ले रखा है.

salman khan, salman khan news, salman khan updates, salman khan sister arpita khan discharge, arpita khan, ayush sharma
Courtesy: Social Media

आयुष ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो और फोटो शेयर किया है. तस्वीरों के साथ आयुष ने कैप्शन में लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. आप हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हैं. आप सभी के जीवन को बहुत प्यार और आनंद के साथ भर सकती हैं.'

आयत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

salman khan, salman khan news, salman khan updates, salman khan sister arpita khan discharge, arpita khan, ayush sharma
Courtesy: Social Media
Courtesy: Social Media
Courtesy: Social Media

इसके साथ ही आयत के जन्म होने पर सलमान ने भी एक ट्वीट के जरिए अर्प‍िता और आयुष को थैंक्स कहा. उन्होंने लिखा था, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. इस परिवार को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट देने के लिए अर्प‍िता और आयुष आपको धन्यवाद. उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को जितने लोग पढ़ेंगे उतने लोग उसे (आयत को) आशीर्वाद देंगे और आशा करता हूं कि बड़ी होकर हम सबका नाम रोशन करें. इतने प्यार और इज्जत के लिए धन्यवाद. आप सबका आभारी हूं.'

सलमान की बहन अर्पिता को मिली अस्पताल से छुट्टी, आयत का होगा ग्रैंड वेलकम
Intro:Body:

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के जनमदिन पर बहन अर्पिता ने इस बार एक खास तोहफा दिया.

अर्पिता खान शर्मा ने सलमान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर को बेटी को जन्म दिया. अर्पिता को बेटी मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुई. फैमिली ने न्यूली बॉर्न बेबी का नाम आयत रखा है. वहीं अब अर्पिता को हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर गईं. अर्पिता के घर वापस आने को लेकर परिवार और पति आयुष बेहद ही खुश हैं. इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जिसमें अर्पिता फैमिली संग अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं.

इन तस्वीरों में बेटी आयत के जन्म की खुशी आयुष के चेहरे पर साफ झलक रही है. तस्वीरों में अर्पिता परिवार के साथ बाहर अस्पताल से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. वहीं एक तस्वीर में अर्पिता ने बेटे आहिल शर्मा का हाथ पकड़ा हुआ है. वहीं नन्ही आयत को पापा आयुष ने अपनी गोद में ले रखा है.

आयुष ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो और फोटो शेयर किया है. तस्वीरों के साथ आयुष ने कैप्शन में लिखा, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. आप हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हैं. आप सभी के जीवन को बहुत प्यार और आनंद के साथ भर सकती हैं.'

आयत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

इसके साथ ही आयत के जन्म होने पर सलमान ने भी एक ट्वीट के जरिए अर्प‍िता और आयुष को थैंक्स कहा. उन्होंने लिखा था, 'इस खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. इस परिवार को बेस्ट बर्थडे गिफ्ट देने के लिए अर्प‍िता और आयुष आपको धन्यवाद. उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को जितने लोग पढ़ेंगे उतने लोग उसे (आयत को) आशीर्वाद देंगे और आशा करता हूं कि बड़ी होकर हम सबका नाम रोशन करें. इतने प्यार और इज्जत के लिए धन्यवाद. आप सबका आभारी हूं.'


Conclusion:
Last Updated : Jan 1, 2020, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.