ETV Bharat / sitara

'दबंग 3': 'मुन्ना बदनाम' का टीजर आउट, इस एक्ट्रेस के साथ थिरकेंगे चुलबुल पांडे - Dabangg 3

सलमान खान ने फिल्म 'दबंग 3' के नये गाने 'मुन्ना बदनाम' का टीजर वीडियो शेयर किया. अभिनेता के साथ वीडियो में वारिना हुसैन थिरकती नजर आ रही हैं.

Salman Khan shares Munna Badnaam Hua teaser from Dabangg 3: The most badass song
Salman Khan shares Munna Badnaam Hua teaser from Dabangg 3: The most badass song
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:33 AM IST

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग 3' का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के गाने रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड में हैं. सलमान फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे. अभी सलमान के फैन्स फिल्म का हिट आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम' हुआ का इंतजार कर रहे हैं.

सलमान खान ने अपने इस गाने का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टीजर में सलमान के साथ वारिना हुसैन थिरकती नजर आ रही हैं. सलमान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, "आ रहे हैं बदमाश गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' के साथ."

गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है सलमान के फैन्स को बता दें कि ये गाना 30 नवंबर को रिलीज होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाने में सलमान खान और वारिन हुसैन के साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा भी नजर आएंगे. गाने को कोरियोग्राफ वैभव मर्चेंट ने किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान प्रभु देवा ने कहा था, सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना जादुई होता है. हम दोनों मेरा ही जलवा (वॉन्टेड 2009) में नजर आए थे. मैंने कभी सलमान की गुजारिश खारिज नहीं की है. मुझे विश्वास है कि लोग हमें स्क्रीन पर साथ देखना पसंद करते हैं.

पढ़ें- फिर विवाद में फंसी 'दबंग 3', हिंदू जनजागृति समिति ने की फिल्म बैन की मांग

सलमान ने आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम हुआ' के बारे में बताया था, 'मुझे इस गाने को करने का ख्याल आया था और मैंने इसका आइडिया अरबाज खान से शेयर किया था. मैं रात को अरबाज के पास गया और उन्हें इसके बारे में बताया.'

मैंने अरबाज से कहा कि हम 'मुन्ना बदनाम हुआ' आइटम नंबर करेंगे. अरबाज ने मेरा आइडिया सुना और कहा, 'आप संतुलन खो चुके हैं. आपने मुझे इसके लिए उठाया है. खैर बाद में इस गाने पर तैयार भी हुए और गाना बनकर तैयार भी हुआ.'

फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान खान ने फिल्म के लिए कई तैयारियां भी की हैं. दबंग 3 के लिए सलमान खान ने अपना वजन घटाया है. दबंग 3 में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में दिखेंगे.

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग 3' का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के गाने रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड में हैं. सलमान फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे. अभी सलमान के फैन्स फिल्म का हिट आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम' हुआ का इंतजार कर रहे हैं.

सलमान खान ने अपने इस गाने का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टीजर में सलमान के साथ वारिना हुसैन थिरकती नजर आ रही हैं. सलमान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, "आ रहे हैं बदमाश गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' के साथ."

गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है सलमान के फैन्स को बता दें कि ये गाना 30 नवंबर को रिलीज होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाने में सलमान खान और वारिन हुसैन के साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा भी नजर आएंगे. गाने को कोरियोग्राफ वैभव मर्चेंट ने किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान प्रभु देवा ने कहा था, सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना जादुई होता है. हम दोनों मेरा ही जलवा (वॉन्टेड 2009) में नजर आए थे. मैंने कभी सलमान की गुजारिश खारिज नहीं की है. मुझे विश्वास है कि लोग हमें स्क्रीन पर साथ देखना पसंद करते हैं.

पढ़ें- फिर विवाद में फंसी 'दबंग 3', हिंदू जनजागृति समिति ने की फिल्म बैन की मांग

सलमान ने आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम हुआ' के बारे में बताया था, 'मुझे इस गाने को करने का ख्याल आया था और मैंने इसका आइडिया अरबाज खान से शेयर किया था. मैं रात को अरबाज के पास गया और उन्हें इसके बारे में बताया.'

मैंने अरबाज से कहा कि हम 'मुन्ना बदनाम हुआ' आइटम नंबर करेंगे. अरबाज ने मेरा आइडिया सुना और कहा, 'आप संतुलन खो चुके हैं. आपने मुझे इसके लिए उठाया है. खैर बाद में इस गाने पर तैयार भी हुए और गाना बनकर तैयार भी हुआ.'

फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान खान ने फिल्म के लिए कई तैयारियां भी की हैं. दबंग 3 के लिए सलमान खान ने अपना वजन घटाया है. दबंग 3 में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में दिखेंगे.

Intro:Body:

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'दबंग 3' का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के गाने रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड में हैं. सलमान फिल्म में चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे. अभी सलमान के फैन्स फिल्म का हिट आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम' हुआ का इंतजार कर रहे हैं.

सलमान खान ने अपने इस गाने का टीजर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टीजर में सलमान के साथ वारिना हुसैन थिरकती नजर आ रही हैं. सलमान ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, "आ रहे हैं बदमाश गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' के साथ."

गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है सलमान के फैन्स को बता दें कि ये गाना 30 नवंबर को रिलीज होगा.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाने में सलमान खान और वारिन हुसैन के साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा भी नजर आएंगे. गाने को कोरियोग्राफ वैभव मर्चेंट ने किया है.

एक इंटरव्यू के दौरान प्रभु देवा ने कहा था, सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करना जादुई होता है. हम दोनों मेरा ही जलवा (वॉन्टेड 2009) में नजर आए थे. मैंने कभी सलमान की गुजारिश खारिज नहीं की है. मुझे विश्वास है कि लोग हमें स्क्रीन पर साथ देखना पसंद करते हैं.

पढ़ें- फिर विवाद में फंसी 'दबंग 3', हिंदू जनजागृति समिति ने की फिल्म बैन की मांग

सलमान ने आइटम नंबर 'मुन्ना बदनाम हुआ' के बारे में बताया था, 'मुझे इस गाने को करने का ख्याल आया था और मैंने इसका आइडिया अरबाज खान से शेयर किया था. मैं रात को अरबाज के पास गया और उन्हें इसके बारे में बताया.'

मैंने अरबाज से कहा कि हम 'मुन्ना बदनाम हुआ' आइटम नंबर करेंगे. अरबाज ने मेरा आइडिया सुना और कहा, 'आप संतुलन खो चुके हैं. आपने मुझे इसके लिए उठाया है. खैर बाद में इस गाने पर तैयार भी हुए और गाना बनकर तैयार भी हुआ.'

फिल्म दबंग 3 इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. सलमान खान ने फिल्म के लिए कई तैयारियां भी की हैं. दबंग 3 के लिए सलमान खान ने अपना वजन घटाया है. दबंग 3 में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नेगेटिव रोल में दिखेंगे.

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.