मुंबईः लोगों से 'अन्न दान' चैलेंज स्वीकार करने की अपील करने के बाद मेगास्टार सलमान खान अपनी तरफ से भी लॉकडाउन के दौरान मदद की हर कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जरूरतमंदो तक राशन पहुंचाया है.
'भारत' स्टार ने अपने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें वह खुद और उनके साथ यूलिवा वंतूर, जैकलीन फर्नांडीज समेत अन्य लोग मिलकर राशन से भरे पैकेट ट्रक तक पहुंचा रहे हैं. 'सुल्तान' अभिनेता ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'योगदान के लिए शुक्रिया... सभी का शुक्रिया @jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88.'
- View this post on Instagram
@jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88
">
'बजरंगी भाईजान' स्टार फिलहाल अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर अपने भतीजे निर्वाण और बाकी परिवार वालों के साथ लॉकडाउन के ऐलान के वक्त से ही रह रहे हैं.
खान, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आए हैं, उन्होंने अपने फैंस को समय-समय पर अलग-अलग बातों को लेकर जरूरी सीख भी दी.
मंगलवार को, 'जय हो' स्टार ने लोगों से 'अन्न दान' चैलेंज लेने को कहा और कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान प्रभावित गरीबों की मदद के लिए डोनेट करने को कहा.
पढ़ें- I For India : कोविड-19 फंड के लिए बड़े सितारों ने की गायकी, कॉन्सर्ट हुआ कामयाब
खान ने टिवटर पर अपने दो करीबी दोस्तों की तस्वीरें भी साझा की जो जरूरतमंदों को राशन का पैकेट दे रहे हैं.
(इनपुट्स- एएनआई)