मुंबई: कोरोना वायरस की वजह से मास्क की डिमांड काफी बढ़ गई है और इसी बीच सलमान खान ने हाल ही में अपने ब्रांड के मास्क लॉन्च किए हैं. मास्क पहने हुए सलमान ने अपनी फोटो शेयर की. जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
फोटो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ''बीइंग ह्यूमन क्लोथिंग ने आज मास्क लॉन्च किया है, और हमारा एक ही टास्क, पहनों और पहनाओ मास्क. जब आप एक मास्क खरीदेंगे तो आपको हमारी ओर से एक मास्क फ्री मिलेगा, जो आप खुद जरुरतमंदों को दे सकते हो.''
सलमान ने आगे लिखा, ''जब भी बाहर निकलें, जान या अंजान लोगों के साथ. पहनिए मास्क और साथ में समाजिक दूरी, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखिए.''
पोस्ट में अपने ब्रांड के मास्क का प्रमोशन करने के लिए सलमान को काफी ट्रोल किया जा रहा है. उनपर फनी मीम्स बन रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स सलमान के ब्रांड को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक यूजर ने ट्वीट किया, "क्रिमिनल होने के नाते चैरिटी 10रुपए और 1000रुपए तक उस चैरिटी के काम को बढ़ावा देना. सोशल मीडिया, न्यूज़ पेपर, मीडिया के माध्यम से..अब इतने सारे बैकलैश के बाद क्रिमिनल इस सारे सामान को कवर करता है. जैसा कि उसने हमेशा पहले भी किया था.. ''
दूसरे यूजर ने लिखा, "क्या आपको यकीन है कि आप अभी भी बीइंग ह्यूमन हैं, सलमान जी? मास्क ही तो पहन रखे थे इतने सालों से.''
सलमान को ट्रोल करने वालों में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक शामिल हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांगने का दावा करने वाले एक फेसबुक पेज पर एक यूजर ने पोस्ट किया, "अब यह आदमी मुंह छुपाए घूम रहा है. इसके चेहरे पर इतने मास्क/ नकाब लगे हैं कि इसका खोखलापन दुनिया को न दिखे. शर्मनाक सलमान''
सुशांत के एक अन्य प्रशंसक ने उसी फेसबुक पेज पर लिखा, "उत्पाद का बहिष्कार करें, हम एसएसआर के लिए न्याय चाहते हैं. "
बता दें कि सलमान खान लॉकडाउन में पनवेल फार्महाउस पर समय बिता रहे थे. जहां उन्होंने बिग बॉस 2020 का पहला प्रोमो भी शूट किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार 'दबंग 3' में नजर आए थे. ईद के मौके पर उनकी फिल्म 'राधे' रिलीज होने वाली थी. मगर लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई.
इसके अलावा सलमान और जैकलीन फिल्म किक के सीक्वल 'किक 2' में साथ नजर आएंगे. बीते दिनों जैकलीन के बर्थडे पर इसकी अनाउंसमेंट की गई.