ETV Bharat / sitara

कैटरीना कैफ की शादी के दिनों के बीच शिल्पा शेट्टी की बहन पर बरसे सलमान खान, देखें वीडियो - bigg boss 15

इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी खूब चर्चा बंटोर रही हैं. वहीं, सलमान खान ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को जमकर लताड़ लगाई है.

salman khan
सलमान खान
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:38 PM IST

हैदराबाद : इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी और सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 15 खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. इस बीच शो मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को खूब फटकार लगाई और उन पर गुस्सा कर रहे हैं.

बिग बॉस 15 को दो महीने हो चुके हैं और अब शो में हर समय लड़ाई का माहौल रहता है. ऐसे में घर में शमिता शेट्टी और अभिजीत भिचुकले के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली. वहीं, वीकेंड का वार में जब सलमान खान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शमिता शेट्टी को जमकर लताड़ लगाई.

क्या है पूरा विवाद ?

वीकेंड का वार एपिसोड में बतौर गेस्ट एक्ट्रेस रवीना टंडन शो में पहुंची थीं. जब रवीना ने कंटेस्टेंट्स से घर के गुहनगार के बारे में पूछा तो शो में बतौर वीआईपी गेस्ट मौजूद रश्मि देसाई ने अभिजीत भिचुकले का नाम लिया. रश्मि ने कहा, इन्होंने दो बार शमिता शेट्टी को पैर की जूती बताया है और यह बात मुझे चुभी है.' उन्होंने आगे कहा, 'कौन है यह आदमी.' इतना ही नहीं रश्मि ने अभिजीत की तुलना डॉग से कर डाली.

इसके बाद सलमान खान शो में शमिता शेट्टी को बोलते नजर आते हैं कि अभिजीत ने तुम्हें ऐसा कुछ भी नहीं कहा. शमिता ने कहा, लेकिन इसमें मुझे पैर की जूती कहा है.' फिर शमिता ने कहा कि यह आदमी शो में क्या कर रहा है? सलमान ने शमिता से कहा कि उसके बुलाने से आप वो हो जाती हो क्या? यह जो तुमने कहा है ना कि यह यहां क्यों आया है..यह ठीक नहीं है शमिता...लानत है.

सलमान ने शमिता को लताड़ लगाते हुए आगे कहा, आपने जो उसे उकसाया है वो आपको नहीं दिख रहा है.' बता दें, जब घर में वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली है, तब से शो में रोजाना लड़ाई हो रही है.

ये भी पढे़ं : विक्की कौशल ने शादी के लिए कैसे मनाईं कैटरीना कैफ, जानें

हैदराबाद : इन दिनों कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी और सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 15 खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. इस बीच शो मेकर्स ने एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान ने एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को खूब फटकार लगाई और उन पर गुस्सा कर रहे हैं.

बिग बॉस 15 को दो महीने हो चुके हैं और अब शो में हर समय लड़ाई का माहौल रहता है. ऐसे में घर में शमिता शेट्टी और अभिजीत भिचुकले के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली. वहीं, वीकेंड का वार में जब सलमान खान को इस बारे में पता चला तो उन्होंने शमिता शेट्टी को जमकर लताड़ लगाई.

क्या है पूरा विवाद ?

वीकेंड का वार एपिसोड में बतौर गेस्ट एक्ट्रेस रवीना टंडन शो में पहुंची थीं. जब रवीना ने कंटेस्टेंट्स से घर के गुहनगार के बारे में पूछा तो शो में बतौर वीआईपी गेस्ट मौजूद रश्मि देसाई ने अभिजीत भिचुकले का नाम लिया. रश्मि ने कहा, इन्होंने दो बार शमिता शेट्टी को पैर की जूती बताया है और यह बात मुझे चुभी है.' उन्होंने आगे कहा, 'कौन है यह आदमी.' इतना ही नहीं रश्मि ने अभिजीत की तुलना डॉग से कर डाली.

इसके बाद सलमान खान शो में शमिता शेट्टी को बोलते नजर आते हैं कि अभिजीत ने तुम्हें ऐसा कुछ भी नहीं कहा. शमिता ने कहा, लेकिन इसमें मुझे पैर की जूती कहा है.' फिर शमिता ने कहा कि यह आदमी शो में क्या कर रहा है? सलमान ने शमिता से कहा कि उसके बुलाने से आप वो हो जाती हो क्या? यह जो तुमने कहा है ना कि यह यहां क्यों आया है..यह ठीक नहीं है शमिता...लानत है.

सलमान ने शमिता को लताड़ लगाते हुए आगे कहा, आपने जो उसे उकसाया है वो आपको नहीं दिख रहा है.' बता दें, जब घर में वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली है, तब से शो में रोजाना लड़ाई हो रही है.

ये भी पढे़ं : विक्की कौशल ने शादी के लिए कैसे मनाईं कैटरीना कैफ, जानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.