मुंबईः बीते दिन सोशल मीडिया पर यह खबर चल रही थी कि सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए एक्टर्स को कास्ट कर रही है, जिसकी एक वजह लॉकडाउन के दौरान सलमान के दो म्यूजिक वीडियो को भी माना गया.
हालांकि, खुद सलमान खान ने बुधवार को ट्वीट करके यह साफ किया ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह साफ करना है कि ना ही मैं और ना ही सलमान खान फिल्म्स अभी किसी फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. हमने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को हायर नहीं किया है.'
सलमान ने यह भी बताया कि अगर उनके नाम का इस्तेमाल करके कोई व्यक्ति या एजेंसी ऐसा करने की कोशिश करती है तो सलमान लीगल एक्शन लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया, 'इस संदर्भ में कोई ईमेल या मेसेज आपको मिलता है तो उस पर भरोसा ना करें. अगर गलत तरीके से कोई सलमान खान फिल्म्स या मेरे नाम का इस्तेमाल करता है तो लीगल ऐक्शन लिया जाएगा.'
इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए सलमान ने लिखा, 'मत करो अफवाहों पर यकीन.. #स्टेसेफ.'
-
Mat karo rumours pe trust.... #staysafe @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/fP83TRrePa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mat karo rumours pe trust.... #staysafe @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/fP83TRrePa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 13, 2020Mat karo rumours pe trust.... #staysafe @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/fP83TRrePa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 13, 2020
पढ़ें- सलमान और जैकलीन के लव सॉन्ग 'तेरे बिना' का ऑडियो रिलीज
सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर परिवार के सदस्यों के साथ लॉकडाउन के दिनों को बिता रहे हैं. उनके भतीजे निर्वाण खान भी उनके साथ ही हैं.