मुंबईः बॉलीवुड के भाईजान जब किसी स्टेज पर होते हैं तो मस्ती होना तो लाजिमी है और जब वह बच्चों संग होते हैं तो मस्ती तो फुल ऑन होती है.
सुपरस्टार सलमान खान ने चिल्ड्रन्स डे के मौके पर बच्चों संग स्टेज शेयर किया और जमकर डांस किया. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह किसी पर्फोर्मेंस इवेंट के दौरान ढेर सारे बच्चों के साथ स्टेज पर है.
वीडियो की शुरुआत में सलमान डांसिंग किड्स के साथ स्टेज पर हैं और बच्चे उनके सुपरहिट डांस नंबर स्लो मोशन का एक स्टेप करते हैं, सलमान उन्हें अचंभे के साथ देखते हैं फिर दूसरा स्टेप, भाईजान फिर चौंक जाते हैं और फिर सलमान और बच्चे स्लो मोशन का पूरा स्टेप करते हैं.
अभिनेता ने वीडियो में ब्लैक जींस के साथ मैचिंग टीशर्ट और उसके उपर ब्लैक कलर का स्टाइलिश स्लीवलेस जैकेट पहना है वहीं बच्चे भी अपने अपने स्टाइलिश अंदाज में स्टेज पर मौजूद हैं.
पढ़ें- सलमान की 'वीरगति' को-स्टार पूजा छूना चाहती हैं उनके पैर, जानिए क्यों?
सलमान खान ने बच्चों संग डांस मस्ती वाला वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी चिल्ड्रन्स डे आज और हर दिन...'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">