ETV Bharat / sitara

Tweet Today: सलमान ने भांजी आने की खुशी में दिया फैंस को खास तोहफा, एफआईआर दर्ज होने पर आया फराह का रिएक्शन - सेलेब्स टवीट

फराह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के मामले को लेकर अभिनेत्री का रिएक्शन सामने आया है. सलमान के जन्मदिन पर उनकी बहन अर्पिता के बेटी को जन्म दिया. इस खुशी में सलमान ने अपने फैंस को खास तोहफा दे डाला.

shahrukh khan mumbaikars
shahrukh khan mumbaikars
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 12:02 AM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

अभिनेत्री फराह खान, भारती सिंह और रवीना टंडन के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज की गई. तीनों पर एक शो के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने अपने ट्विटर हैंडल पर सबसे माफी मांगी.

अदाकारा ने टवीट किया, मुझे इस बात का बेहद दुख है कि मेरे शो के हालिया एपिसोड से कुछ भावनाएं अनजाने में आहत हुई हैं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, यह इरादा कभी भी किसी का अपमान करनी नहीं होगा. पूरी टीम की ओर से, रवीना टंडन, भारती सिंह और खुद की तरफ से .. हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं.'

  • I’m extremely saddened that some sentiments have been inadvertently hurt by a recent episode of my show. I respect all religions, n it would never be my intention 2disrespect any.On behalf of the entire team, Raveena Tandon, Bharti Singh and Myself.. we do sincerely apologise.

    — Farah Khan (@TheFarahKhan) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर सलमान खान आज 54 साल हो गए हैं. पूरा दिन आज उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया. सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. सलमान के बर्थडे पर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया. जो सलमान के लिए एक खास तोहफा रहा.इस खास तोहफे को पाने के बाद भाईजान ने भी फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे डाला. दरअसल, सलमान ने अपने क्लोथिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन पर दो दिनों की सेल दी. यह खबर उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा की.
  • Ayat k aane ki double khushi me, aapke liye Being Human Clothing sale 2 more days k liye! #2712 @bebeinghuman

    — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
शाहरूख ने मुंबई में साफ-सफाई को लेकर मुंबई में रहने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया. एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया.
अक्षय की फिल्म गुड न्यूज ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दी है. एक्टर को फिल्म के लिए बाकी कलाकारों से शुभकामनाएं भी मिल रही हैं. जिसके लिए अभिनेता ने सभी को शुक्रिया कहा.

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

अभिनेत्री फराह खान, भारती सिंह और रवीना टंडन के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज की गई. तीनों पर एक शो के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने अपने ट्विटर हैंडल पर सबसे माफी मांगी.

अदाकारा ने टवीट किया, मुझे इस बात का बेहद दुख है कि मेरे शो के हालिया एपिसोड से कुछ भावनाएं अनजाने में आहत हुई हैं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, यह इरादा कभी भी किसी का अपमान करनी नहीं होगा. पूरी टीम की ओर से, रवीना टंडन, भारती सिंह और खुद की तरफ से .. हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं.'

  • I’m extremely saddened that some sentiments have been inadvertently hurt by a recent episode of my show. I respect all religions, n it would never be my intention 2disrespect any.On behalf of the entire team, Raveena Tandon, Bharti Singh and Myself.. we do sincerely apologise.

    — Farah Khan (@TheFarahKhan) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एक्टर सलमान खान आज 54 साल हो गए हैं. पूरा दिन आज उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया. सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. सलमान के बर्थडे पर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया. जो सलमान के लिए एक खास तोहफा रहा.इस खास तोहफे को पाने के बाद भाईजान ने भी फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे डाला. दरअसल, सलमान ने अपने क्लोथिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन पर दो दिनों की सेल दी. यह खबर उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा की.
  • Ayat k aane ki double khushi me, aapke liye Being Human Clothing sale 2 more days k liye! #2712 @bebeinghuman

    — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 27, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
शाहरूख ने मुंबई में साफ-सफाई को लेकर मुंबई में रहने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया. एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया.
अक्षय की फिल्म गुड न्यूज ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दी है. एक्टर को फिल्म के लिए बाकी कलाकारों से शुभकामनाएं भी मिल रही हैं. जिसके लिए अभिनेता ने सभी को शुक्रिया कहा.
Intro:Body:

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

अभिनेत्री फराह खान, भारती सिंह और रवीना टंडन के खिलाफ पंजाब पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज की गई. तीनों पर एक शो के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फराह ने अपने ट्विटर हैंडल पर सबसे माफी मांगी.

अदाकारा ने टवीट किया, मुझे इस बात का बेहद दुख है कि मेरे शो के हालिया एपिसोड से कुछ भावनाएं अनजाने में आहत हुई हैं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, यह इरादा कभी भी किसी का अपमान करनी नहीं होगा. पूरी टीम की ओर से, रवीना टंडन, भारती सिंह और खुद की तरफ से .. हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं.'

एक्टर सलमान खान आज 54 साल हो गए हैं. पूरा दिन आज उनके जन्मदिन का जश्न मनाया गया. सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. सलमान के बर्थडे पर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया. जो सलमान के लिए एक खास तोहफा रहा.

इस खास तोहफे को पाने के बाद भाईजान ने भी फैंस को रिटर्न गिफ्ट दे डाला. दरअसल, सलमान ने अपने क्लोथिंग ब्रांड बीइंग ह्यूमन पर दो दिनों की सेल दी. यह खबर उन्होंने अपने ट्विटर पर साझा की.

शाहरूख ने मुंबई में साफ-सफाई को लेकर मुंबई में रहने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया. एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया.

अक्षय की फिल्म गुड न्यूज ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दी है. एक्टर को फिल्म के लिए बाकी कलाकारों से शुभकामनाएं भी मिल रही हैं. जिसके लिए अभिनेता ने सभी को शुक्रिया कहा.  




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.