मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के बाद अपनी मसल्ड बॉडी दिखाते हुए तस्वीर साझा की. बहुत से फैंस के लिए यह फिटनेस गोल का नया स्तर था तो कुछ लोगों ने उन्हें जमकर गालियां दी जिसकी वजह बॉलीवुड में नेपोटिज्म के विवाद पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा है.
अभिनेता ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह जिम में शर्टलैस बैठे हुए फोन चला रहे हैं और साथ में सर पर कपड़ा डाला हुआ है.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'बस अभी वर्कआउट पूरा किया है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सुपरस्टार के चाहने वालों ने तो उनके फिटनेस और जुनून की खूब तारीफ की लेकिन कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी भड़ास निकाली.
एक यूजर ने लिखा, 'अबे भो*** के कमेंट्स क्यों डिलीट कर रहा है.. सुनने की हिम्मत रख..'
एक और ने लिखा, 'कर्मा तुम्हें देख रही है..'
एक ने कहा कि भाईजान की फिल्में मत देखो, 'इसकी फिल्मों मत देखने जाओ.'
ऐसे ही कई और कमेंट्स थे जो सलमान खान के खिलाफ किए गए.
पढ़ें- सुशांत आत्महत्या मामला : पुलिस ने की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से पूछताछ
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में मौजूद कथित 'नेपोटिज्म' और 'स्टार पावर प्ले' विवाद में लोगों का निशाना सलमान खान के ऊपर भी लगा है. उनके खिलाफ बिहार में एक केस हो चुका है और लोग रोजाना सोशल मीडिया पर उन्हें गालियां दे रहे हैं.